स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र से युवाओं में संस्कार और चरित्र का होगा निर्माणः प्रवीर
सरसावा। राजकीय मेडिकल कॉलेज में राजकीय नर्सिंग काॅलेज के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभागीय प्रचारक प्रवीर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद न सिर्फ युवा बल्कि सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। युवा स्वामी विवेकानंद के चरित्र से प्रेरणा लेकर देश की उन्नति और विकसित भारत के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र से युवाओं में संस्कार और चरित्र का निर्माण होगा।
प्रिंसिपल डॉक्टर संगीता अनेजा, नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर कमलेश दीक्षित, सीएमएस डॉक्टर वीरेंद्र कुमार कॉलेज के स्टूडेंट्स को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर करियर विकास में सहायक सभी आयामों को लेकर चलने और भविष्य निर्माण में पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकसित करने पर जोर देने की अपील की। क्विज प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान आंचल द्विवेदी, जानवी,दीपाक्षी डबरा एवं सबीना बनो, जबकि भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राची मलिक द्वितीय स्थान मुस्कान सैनी एवं तृतीय स्थान कुमारी मुस्कान ने प्राप्त किया।