4 दिन भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के तत्वाधान में 61 लोगों को कृत्रिम अंग लगाई गई
मवाना, मेरठl भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के तत्वाधान में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग मेरठ के तत्वाधान में लोगों को आज 4 दिन भी 61 उपकरण दिए गएl
भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना के प्रांगण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना मुख्य चिकित्सा डॉक्टर अरुण कुमार वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा पुरुषोत्तम कुमार आदि ने कैंप में पहुंचकर विकलांग लोगों को पर हाथ व्हीलचेयर उपकरण प्रकार आदि 61लोग कैंप में कैंप का लाभ उठाया मुकेश कुमार बिजनौर से पहुंचे दिन को सीधे पैर का कृत्रिम अंग दिया गयाl
जगदीश सैनी को छड़ी दी गई अफजल गांव आशा जिला मेरठ को व्हीलचेयर दी गई शादाब फलावदा को राइट पैर का कृत्रिम अंग दिया गया पुष्पा मुबारकपुर को दाएं हाथ का कृत्रिम अंग दिया गया ऐसे ही 61 लोगों को कैंप में कृत्रिम अंग देकर कृत्रिम अंग लेने वालों ने खुशी का इजहार किया कि हमें जयपुर नहीं जाना पड़ा जो जयपुर जाते तब भी यही मिलता और हमें अपने घर में ही मिल गया सभी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त कियाl
डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार प्रमोद कुमार दिनेश कुमार कैलाश चंद वेद प्रकाश लोकेश शर्मा किशोरी लाल राजेंद्र प्रसाद राम प्रसाद हरि नारायण मनीष आदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना के कर्मचारियों का कैंप में सहयोग किया जा रहा हैl