मोरना। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में गंगा घाट पर मत्स्य विभाग द्वारा रिवर रैंचिग कार्यक्रम के तहत गंगा के संरक्षण के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल एवं भाजपाइयों के द्वारा 56 हजार मछली के बच्चे गंगा के मध्य छोड़ी गई।
मत्स्य विभाग द्वारा गंगा घाट पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने भाजपाइयों कार्यकर्ताओं के साथ नाव में बैठकर गंगा के मध्य 56 हजार अंगुलिका गंगा में छोड़े गए। इस दौरान भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक रामकुमार शर्मा, सहकारिता प्रकोष्ठ के रविंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष डा. वीरपाल सहरावत, पूर्व चेयरमैन मदन पाल सिंह, कथा वाचक अजय कृष्ण शास्त्री आदि मौजूद रहे।
समापन पर मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक राजेलाल ने कहा कि जलीय जीवों से ही गंगा व नदियों में जीवन का संचार होता है लेकिन इनमें भी आपस में संतुलन होना चाहिए। नदियों में भी जलीय जीवों के संतुलन को साधने के प्रयास किए जा रहे हैं। सर्वे में गंगा में मछलियों की संख्या कम मिली है। इस दौरान मत्स्य अधिकारी दीपिका रानी, सुमित कुमार, धर्मेद्र कुमार, श्री गंगा सेवा समिति के महामंत्री महकार सिंह, मैनेजर देवेंद्र आर्य, नंदकिशोर, पुनीत कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय