भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के द्वारा गांव तावली में तालाब पर किए गए कब्जे को लेकर डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन।
जनपद मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी कार्यालय पर सोमवार को भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति के नेतृत्व में गांव तावली के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों के द्वारा तालाब पर किए गए दबंगों द्वारा कब्ज़ा हटाए जाने की मांग की गई जिसको लेकर उनके द्वारा प्रदर्शन करने के बाद जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को एक ज्ञापन सौपा जिसमें मोहन प्रजापति ने कहा कि गांव तावली में तालाब नंबर 123 की प्रशासन द्वारा खुदाई चल रही है।
वही खुदाई में दबंगों के द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे को भी हटवा दिया जाए क्योंकि तालाब पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर लगातार ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है इसलिए वह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द तालाब से दबंगों का कब्जा हटवा दिया जाए।