पुरकाजी। पुरकाजी खादर क्षेत्र के किसानो की प्रत्येक वर्ष हजारों बीघा फसल जल मग्न हो जाती है। जिस कारण खादर क्षेत्र के किसानों के सामने संकट पैदा हो जाता है। खादर में बांध बनवाने का मुद्दा काफी समय से चला आ रहा है। लेकिन अभी तक खादर में बांध नहीं बन पाया है।
बांध बनवाने की मांग को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा से मुलाकात कर खादर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के बारे में अवगत कराया। और उन्होंने खादर में पुरकाजी खादर क्षेत्र के किसान वर्षो से बाढ के पानी से बचाव के लिए बांध बनवाने की मांग करते चले आ रहे है।
खादर में बाढ के पानी से किसानो की हजारो बिघा फसल जलप्रलय से बर्बाद हो जाती है। खादर के किसानो की समस्या को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन शर्मा लखनऊ में पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के आवास पर मिलकर खादर के किसानो को समस्या को रखते हुए बांध बनवाने की मांग रखी।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन शर्मा ने बताया कि खादर के किसान व ग्रामीण बरसात के मौसम में उत्तराखंड की शिवालिक पहाडियो से आए पानी के कारण जलप्रलय का शिकार हो होते है। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने खादर में बांध बनवाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर जोनी गुर्जर,बिटटू,देवेन्द्र गुर्जर,शेखर गुर्जर आदि मौजूद रहे।