राज्य
Trending
स्कूली छात्रों को बताए यातायात नियम
यातायात विभाग ने स्कूलों में चलाया जागरूकता अभियान
शामली। यातायात विभाग द्वारा सोमवार को शहर के सिल्वर बैल्स, स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी। इसके अलावा स्कूल के वाहन चालकों को भी यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी।
यातायात विभाग द्वारा नवम्बर यातायात माह के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सोमवार को यातायात पुलिसकर्मियों ने शहर के सिल्वर बैल्स स्कूल व स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
पुलिसकर्मियों ने छात्र-छात्राओं को वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, तेज गति से वाहन न चलाने, एक बाइक पर तीन सवारियां न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने, गलत साइड न चलने आदि के लिए जागरूक किया। इसके अलावा स्कूली वाहन चालकों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया तथा पंपलेट भी वितरित किए गए।
इसके अलावा यातायात पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया इस दौरान पुलिस ने हेलमेट व सीट बैल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे। पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की भी कडी हिदायत दी।