पर्यवेक्षण अधिकारी बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए करें उनका मार्गदर्शनःडीईओ
आगे भी निर्धारित तिथियों में जारी रहेगा विशेष अभियान के तहत पुनरीक्षण कार्य
सहारनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 एवं अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत पांच नवम्बर विशेष अभियान तिथि के अवसर पर संचालित गतिविधियों का जायजा लेने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत कई मतदेय स्थलों पर लगाए गए शिविरों का निरीक्षण किया।
उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के क्रम में निर्धारित विशेष तिथि पांच नवम्बर को विभिन्न मतदान केंद्रों का बारीकी से निरीक्षण किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम को निरीक्षण के दौरान संबंधित बीएलओ अपने-अपने बूथ पर मतदाता सूची एवं सभी प्रकार के आवेदन पत्रों के साथ मुस्तैद पाए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र के वार्ड, कस्बा, गांव में घर-घर जाकर आवश्यकतानुसार फार्म 6, 7 एवं 8 भरकर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बूथों पर उपस्थित बीएलओ को निर्देशित किया गया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवक-युवतियों का नाम मतदाता सूची में अवश्य अंकित हो जाए और ग्राम में आई नव वधुओं का भी नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़ लिया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज जनपद में सभी बीएलओ द्वारा सम्बन्धित बूथ पर बैठकर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य सम्पादित किया गया। इसी के साथ एडीएम, सभी एसडीएम, बीडीओ एवं संबंधित सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद नजर आऐ। डॉ. दिनेश चंद्र ने पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवकाश के दिनों में विशेष अभियान के लिए निर्धारित तिथियों में छुट्टी का बोध न करते हुए घर से निकलकर मतदान केन्द्रों पर संचालित पुनरीक्षण कार्य का पर्यवेक्षण कर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए उनका मार्गदर्शन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को ग्राम के सभी घरों में भ्रमण कर छूटे हुए महिलाओं, लड़कियों सहित मतदाता सूची में सम्मिलित होने की पात्रता रखने वाले शत-प्रतिशत लोगों की वोट बनाने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से इपिक रेशियो, जेण्डर रेशियो के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने ’’एक भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से न छूटे’’ की हिदायत देते हुए कई बिंदुओं पर उनका मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान की विशेष तिथियों पर बूथों का निरीक्षण करते हुए भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें।