काली खोली धाम पर यज्ञ व हवन के बाद किया गया भंडारे का आयोजन
नोएडा निवासी भक्त ने बताया मैंने कुछ समय पहले बाबा के मंदिर में आकर मनोकामना मांगी थी कि मेरे पुत्र की शादी हो जाए तो मैं भंडारा करूंगा आज नोएडा निवासी भक्त ने बाबा मोहन धाम कोली पर भंडारे का आयोजन किया
मवाना, मेरठ। हस्तिनापुर रोड श्री शिव मंदिर बामणी वाला काली खोली धाम पूर्णमासी की दोयज पर हर माह की भाती इस बार भी यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया महंत सरीतादास ने बताया कि उनके पति ब्रह्मलीन सुनीत दास द्वारा बाबा मोहन राम धाम मंदिर में क्षेत्र के श्रद्धालुओं को बड़े पैमाने पर जोड़ा तथा बाबा मोहन राम की महिमा के बारे में भी जानकारियां दी गई।
उन्होंने कहा कि बाबा मोहन राम सभी की सच्चे दिल से मांगी गई मनोकामना को पूर्ण करते हैं बाबा की कृपा से दुखी लोगों को सुख की प्राप्ति होती है। इस दौरान सरिता दास, संजय वर्मा, गोपाल कुमार, बृजेश देवी, बिमला देवी, अनीता सिंह आदि मौजूद रहे । हस्तिनापुर रोड़ स्थित काली खोली धाम में दूज के अवसर पर यज्ञ हवन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु व मंदिर से जुड़े लोगों द्वारा सर्वप्रथम यज्ञ हवन किया गया। मंदिर के महंत सरिता दास ने यज्ञ में पूर्णाहुति देकर हवन संपन्न कराया। उसके बाद काली खोली धाम बाबा मोहन राम के धार्मिक भजनों से सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए, जिसके बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया वह बाबा का गुणगान कर बाबा का आशीर्वाद लिया उन्होंने कहा कि बाबा के दरबार में जो भी आता है।
खाली हाथ नहीं जाता बाबा भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं भक्तों ने बाबा मोहन राम के भजनों पर खूब नृत्य किया बाबा के भंडारे में महंत सरिता दास संजय वर्मा गोपाल कुमार बृजेश देवी विमला देवी अनीता सिंह आदि काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे ।