राज्य
Trending

20 नवम्बर को दिल्ली में होगा राष्ट्रीय अधिवेशनः धर्मेन्द्र तोमर

केन्द्रीय सेवाओं में जाट आरक्षण की बहाली की होगी मांग

शामली। केन्द्रीय सेवाओं में जाट आरक्षण की बहाली की मांग को लेकर आगामी 20 नवम्बर को दिल्ली में अखिल भारतीय जाट महासभा द्वारा विशाल राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 29 अक्तूबर को मुजफ्फरनगर में एक सभा का भी आयोजन होगा।
शुक्रवार को अखिल भारतीय जाट महासभा की एक बैठक झिंझाना रोड स्थित सरोहा भवन में प्रदेश युवा महासचिव धर्मेन्द्र तोमर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र बालियान ने संगठन का विस्तार करते हुए ब्रजवीर सिंह एडवोकेट को मंडल महासचिव मनोनीत किया। बैठक में धर्मेन्द्र तोमर ने बताया कि 20 नवम्बर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में केन्द्रीय सेवाओं में जाट आरक्षण की बहाली के लिए एक विशाल राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन होगा जिसके संबंध में जिला व मंडल स्तर पर सभाओं का भी आयेाजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 29 अक्तूबर को मुजफ्फरनगर में भी एक सभा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पंवार, युवा जिलाध्यक्ष अमरदीप लाटियान, योगेन्द्र सिंह, आशीष लाटियान, डा. नवीन, मनीष अहलावत, पंकज सरोहा, प्रहलाद सिंह, रविन्द्र सिंह, अमित मलिक, सेवाराम, शुभम, सौरव, विपिन, सूरज, विनीत, दीपक भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?