बागपत
Trending

माननीय मुख्यमंत्री जी ने जनपद बागपत में 351 करोड़ की 311 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण /शिलान्यास किया

सुरक्षा और समृद्धि के नए युग में प्रवेश कर रहा उत्तर प्रदेश, माननीय मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्मार्टफोन/ टैबलेट/ प्रमाण पत्र का किया वितरण

बागपत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने एक दिवसीय जनपद बागपत के भृमण कार्यक्रम के अंतर्गत जनता वैदिक डिग्री कॉलेज बड़ौत में पहुंचकर विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया जिसमें गन्ना, उद्यान, वन ,चिकित्सा ,आयुष महिला कल्याण आदि विभागों की प्रदर्शनी लगी थी।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने जनपद बागपत में 351करोड़ की 311परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया, जिसमे जनपद बागपत में रु113.64 करोड़ की 116 परियोजनाओं का शिलान्यास व रू237.62 करोड़ की 195 परियोजनाओं का लोकार्पण माo मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया जिसमें शिलान्यास किया जाने वाली परियोजनाओं में जनपद बागपत में 19 करोड़ 71 लाख की धनराशि से मेरठ बड़ौत मार्ग राज्य मार्ग संख्या 119 लंबाई 18 किलोमीटर के चौड़ीकरण का कार्य , 13 करोड रुपए की धनराशि से डोला हिसावदा बुढ़सैनी पुरा महादेव लंबाई 7 से 13 किलोमीटर का तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, 1 करोड रुपए से बागपत मुरादनगर मार्ग अन्य (जिला मार्ग )के किलोमीटर 11में संकरे पुल का निर्माण कार्य , जनपद बागपत में 3 करोड़ 48 लाख से नए बस स्टेशन का निर्माण कार्य , रु 21 करोड़ की धनराशि से बागपत मुरादनगर मार्ग व दिल्ली शाहदरा सहारनपुर के रेल सेक्शन के ग्राम अहेड़ा के निकट सम्पार संख्या 25 सी पर दो लेने रेल ऊपरिगामी सेतु का निर्माण, 8 करोड़ की धनराशि से पुलिस लाइन में 150 पुरुषों हेतु अलग-अलग हॉस्टल बैरक का निर्माण कार्य, एक करोड़ 62 लाख से पुलिस लाइन में 32 महिलाओं हेतु अलग-अलग हॉस्टल बैरक का निर्माण आदि कार्य का शिलान्यास किया गया।*
जनपद में लोकार्पण किया जाने वाली परियोजनाओं में 27 करोड़ 30 लाख से टांडा रमाला अन्य जिला मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, 23 करोड़ से केंद्रीय विद्यालय बावली का निर्माण, 17 करोड़ 24 लाख से बड़ौत से कोताना मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, 19 करोड़ से किशनपुर बराल गंगनौली दोघट पुसार होते हुए बरनावा मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य , 8 करोड़ 78 लाख से सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार राजकीय महाविद्यालय पावला का निर्माण, 6 करोड़ 49 लाख से 50शैयायुक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय का निर्माण, 3 करोड़ 9 लाख से खोखरा भगवानपुर गांव में श्री शिव गोरखनाथ मंदिर पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण के प्रथम चरण के अंतर्गत सत्संग हॉल ,बाउंड्री वॉल, टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण, 3 करोड़ से बड़ौत छपरौली टांडा पर बी सी से नवीनीकरण का कार्य, 2 करोड़ 98 लाख से बागपत मुरादनगर मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के आबादी भाग ग्राम पावला एवं ग्राम पांची की विशेष मरम्मत , 2 करोड़ 65 लाख से धोली प्याऊ- चमरावल- सिंधावली पावरहाउस- बुढ़सैनी मार्ग की विशेष मरम्मत, 2 करोड़ 38 लाख से दन्तनगर हरसिया कहरका मार्ग का नवनिर्माण, 1करोड़ 28 लाख से हाईटेक नर्सरी हाईटेक वेजिटेबल सीडलिंग उत्पादन इकाई का निर्माण ,रु 6 करोड़ से ग्राम डौला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आवासीय/ अनवासीय भवनों का निर्माण कार्य आदि कार्यों का लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा
यह विकास परियोजनाएं जनपदवासियों के जीवन में सुधार व समृद्धि लाएंगी विकास ही आगे बढ़ने का माध्यम बनेगा। विकास से ही जनपद बागपत के लोगों के सुख एवं समृद्धि का मार्ग सुदृढ़ हो सकेगा। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश सुरक्षा और समृद्धि के नए युग में प्रवेश कर चुका है यहां हर बहन सुरक्षित है हर व्यापारी उत्पीड़न से मुक्त है बिना भेदभाव के विकास की योजनाओं का लाभ हर टपके को दिया जा रहा है आज कोई किसी किसान की जमीन पर जबरन कब्जा नहीं कर सकता कोई किसी युवा के भविष्य से खिलवाड़ नहीं कर सकता जो ऐसा करने की कोशिश भी करता है उसे सूद समेत अपने किए कीमत चुकानी पड़ती है।

मुख्यमंत्री जी ने विकास परक लाभार्थियों को स्मार्टफोन/ टैबलेट/ प्रमाण पत्र वितरित किये
जिसमे श्वेता शर्मा,पारुल शर्मा ,मोनिका,शैली तोमर,कनक तोमर,कनिका पवार, को टैबलेट व कोमल गुप्ता ,शिल्पी , समीक्षा जैन, रिया, ऋचा को स्मार्टफोन वितरण किया। मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला की योजना के अंतर्गत कुमारी रियांशी ,कुमारी कीर्ति, नेहा रानी, प्रियंका व आयुष्मान योजना के अंतर्गत ऊषा, सिलवंती, संगीता व रजनी ,प्रधानमंत्री स्वयं निधि योजना के अंतर्गत विमलेश, लक्ष्मी ,कविता ,पुष्प पाली हाउस के अंतर्गत आरती, नीरज भारतीय व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत नेहा को 10 लख रुपए का चेक वितरित किया और राष्ट्रीय कृषि विज्ञान योजना अंतर्गत पैक हाउस के अंतर्गत कृष्ण पाल सिंह ,आदेश त्यागी को मुख्यमंत्री जी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दी ।
मुख्यमंत्री जी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया और उन्होंने कहा कि जनता वैदिक कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाया जाएगा इसका प्रस्ताव भेजा जाए ,बागपत विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी ने भारत के विकास की आधारशिला भारत के गांव को बताया था और 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ विकास की धुरी गांव ,गरीब ,युवा और महिलाओं को बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए आज उन्हें प्रयासों का परिणाम है बिना भेदभाव के विकास की योजनाएं चल रही है और डबल इंजन की सरकार निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री जी ने कहा अराजकता और गुंडागर्दी फैलाने की छूट किसी को नहीं मिली है कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं, । सार्वजनिक सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने वालों, गरीबों, कमजोरों व्यापारी को सताने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश सरकार महिला सम्मान, सुरक्षा व स्वावलम्बन के लिये प्रतिबद्ध है। राज्य में बहन-बेटियों की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है। जिससे जनपद में सुख व समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।
उन्होंने कहा कि बागपत के युवा ऊर्जा से भरपूर है इनकी ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ देश और प्रदेश के विकास में दिखाई देता है इसलिए युवा को अवसर मिलना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद बागपत के युवाओं को नौकरी मिल रही हैं उन्होंने कहा कि जनपद बागपत के एक गांव से ही पुलिस में 27 युवा एक साथ भर्ती हुए थे बागपत का युवा आज हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है, पिछले एक वर्ष में सरकार ने 500 खिलाड़ियों को पुलिस में नौकरी देने का कार्य किया है उन्होंने कहा कि बागपत में विकास को लेकर जागरूकता आई है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार ने छपरौली चीनी मिल रमाला का उद्धार करके चौधरी चरण सिंह साहब को सच्ची श्रद्धांजलि देने का कार्य किया है। जल्द ही बागपत चीनी मिल का विस्तारीकरण भी करेंगे। मुख्यमंत्री जी ने बताया कि 2017 में जब उन्होंने सत्ता संभाली थी तब 2010 से गन्ना किसानों को गन्ने के मूल्यों का भुगतान नहीं हुआ था। आज हर साल गन्ना के मूल्य का भुगतान हो रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि गन्ना मूल्य का भुगतान हर हाल में होगा उन्होंने बागपत के शानदार गन्ने की प्रशंसा की। गन्ना भुगतान के लिए किसी अन्नदाता को चिंतित होने की आवश्यक्ता नहीं है। डबल इंजन की सरकार अन्नदाताओं की सरकार है।

मुख्यमंत्री जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले कभी कोई सोचता भी नहीं था कि यहां हाईवे बनेगा। आज यहां दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे हाईवे बन रहा है। ये हाईवे इस पूरे क्षेत्र में विकास लेकर आएगा, रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे। यहां की जमीन के दाम आसमान छूने लगेंगे। युवाओं का पलायन रुकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये डबल इंजन की सरकार निर्णय लेने वाली सरकार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता वैदिक कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने से यहां नये विषय पढ़ाए जाएंगे। आस पास के जनपदों के युवाओं को उच्च शिक्षा का लाभ मिलेगा। बागपत में जल्द मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी होगा। यहां के युवाओं को आधुनिक विषयों को पढ़ने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने कहा प्रदेश के विभिन्न सांस्कृतिक स्थलों का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है जिसके लिए सरकार संकल्पित है जिसमें पुरा महादेव मंदिर पर भी बहुत बड़ी कार्य योजना बनाई जा रही है जिसका परिणाम देखने को मिलेंगे । केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र पर कार्य करते हुए सभी को लाभान्वित किया जा रहा है। प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। देश ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ बनने की तरफ अग्रसर है। आधारभूत संरचना के क्षेत्र में अनेक नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं।

इस अवसर पर औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जनपद प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री केपी मलिक, माननीय सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह, माननीय विधायक योगेश धामा ,मोदीनगर विधायक मंजू श्रीवास एमएलसी श्री चंद्र शर्मा ,क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, भाजपा जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ,भाजपा जिला प्रभारी अशोक नागर ,भाजपा पूर्व विधायक सहेंद्र सिंह रमला सहित जनप्रतिनिधिगण तथा आयुक्त सेल्वा कुमारी जे०, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

  1. विकास की प्रगति के पथ पर बड़ रहा बागपत
  2. जनपद बागपत को नए रोडवेज बस स्टैंड की मिली सौगात
  3. माननीय मुख्यमंत्री जी ने जनता वैदिक कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाए जाने की की घोषणा ,युवाओं को नहीं जाना होगा दिल्ली
  4. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सड़कों का तेजी से चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का किया गया कार्य
  5. बागपत के युवा ऊर्जा से भरपूर है इनकी ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ देश और प्रदेश के विकास में दिखाई देता है
  6. सार्वजनिक सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने वालों, गरीबों, कमजोरों को सताने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही
  7. बागपत चीनी मिल का होगा विस्तारीकरण
  8. ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे खोलेगा विकास के नये द्वार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?