दशहरे की रात रही झगड़ों की रात, कहीं बेल्ट चली कहीं सर फटे, घटनाओं में कई लोग हुए चोटिल
मवाना मेरठ। मवाना तहसील क्षेत्र में रहा घटनाओं का डोर कहीं दारू पीकर भिड़े कहानी अंडे वाले से झगड़ा हुआ कहीं आपस में डंडे चले बताते चलें दशहरा पर्व रहा घटनाओं का दौरा, प्रवेश पुत्र हरिदास गांव रफन निवासी ने बताया किला बस स्टैंड पर बाजी पर बैठा था तीन-चार लड़के आए पूछा कौन से गांव का है गांव का नाम पूछते ही लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया यह भी नहीं बताया मेरी गलती क्या है प्रार्थी ने थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की थाना प्रभारी मवाना ने मेडिकल परीक्षण कर जांच कर कानूनी कार्रवाई की बात कही।
वही विनीत कुमार पुत्र सुंदर पाल ग्राम गढीना थाना फलावदा ने बताया अंडे की थाली पर अंडे खाने गया था खली चालक ने हाथ में चाकू मारा थाना प्रभारी फलावदा को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की थाना प्रभारी फलावदाना में मेडिकल परीक्षण कराकर जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।
टेंपो में बैठकर आ रहे मेला देखकर आपस में कहां सुनी हो गई कहां सनी में रोक कर गाली गलौज मारपीट मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गया तीनों के सर में चोट आई जिन्होंने थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की मेडिकल परीक्षण कर कर जांच कर कानूनी कार्य होकर सख्त कार्रवाई करने की बात कही बताते चलें मवाना तहसील क्षेत्र में दशहरे के पर्व पर कहीं शराब पीकर झगड़ा हुआ कहीं मुठ मार दी को देखकर झगड़ा हुआ पुलिस चुस्त दुरुस्त दिखाई दी लेकिन झगड़ा करने वाले भी मजबूत दिखाई दिए जगह घटनाओं का दौर चला।