मुख्यमंत्री योगी ने किया जनपद हापुड़ में 136 करोड की 102 विकास परियोजनाओं का किया गया लोकार्पण व शिलान्यास
समाज के प्रेरक व समाज सुधारक डा० भीमराव अम्बेडकर सम्पूर्ण भारत के प्रणेता- योगी जी
हापुड़। आनन्द विहार लोहिया पार्क के सामने दिल्ली रोड़ हापुड़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुसूचित वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि अनुसूचित वर्ग के महापुरुषों ने प्राचीनकाल से ही समाज का मार्ग दर्शन किया है जब दुनिया में अन्धकार था तब धर्म, अर्थ, मोक्ष का महापूंज, महाभारत जैसे महाकाव्य की रचना की गयी। आजाद भारत को कैसा संविधान चाहिये ? यह बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर जी की कृपा से हमें प्राप्त हुआ है जो पूरब से पश्चिम व उत्तर से दक्षिण तक जोड़ने का कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि संत रविदास जी द्वारा मन चंगा तो कटोती में गंगा का मंत्र दिया गया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने पंचतथों की स्थापना मध्यप्रदेश में की गयी। अनुसूचित जाति के नौजवानों के पठन पाठन हेतु इंगलैण्ड में प्रधानमंत्री ने लाईब्रेरी की स्थापना कराई गयी। पीएम मोदी द्वारा मुम्बई को भव्यसवरूप दिया गया। दिल्ली में डा० भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम व लखनऊ में भीमराव अम्बेडकर केन्द्र की स्थापना हमारी डबल इंजन की सरकार के द्वारा की गयी है, जिसमें अनुसूचित जाति के नौजवान लाभ उठा सकेंगे। हमारी सरकार ने संविधान निर्माता डा० भीमराव अम्बेडकर जी के विचारों को आगे बढ़ाने व सम्मान देने का कार्य किया हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेद-भाव के सभी धर्मों व जाति के लाभार्थियों को दिया जा रहा है।
वर्ष 2015 व 2016 में समाजवादी पार्टी द्वारा अनुसूचित जाति के छात्राओं की छात्रवृत्ति रोक दी गयी थी। योगी जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अन्तर्गत 66 लाख परिवारों को मकान देकर उस भूमि को भी उनके नाम करने का कार्य डबल इंजन की सरकार के द्वारा किया जायेगा। आरक्षित श्रेणी की भूमि के अन्तर्गत किसी भी गरीब को उजाड़ने का कार्य कोई भी नहीं कर पायेगा। हमारे द्वारा अभ्यूदय कोचिंग की सुविधा भी अनुसूचित जाति के वर्ग को दी जा रही हैं। संकट के समय जो काम आयें यहीं सरकार आपकी सच्ची हितेषी है। कोरोना काल के दौरान डबल इंजन की सरकार द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया। प्रदेश में हमारी सरकार से पहले कानून व्यवस्था बहुत खराब थी।
ग्रामीण क्षेत्रों में जानवरों को घर से खोल कर ले जाते थे। बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी। आज मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कावड यात्रा, बाल्मिकी जयंती व नवरात्र पर धार्मिक कार्यक्रम, देशभक्ति के कार्यक्रम मेरी गाठी मेरा देश इत्यादि बडी धूमधाम से सम्पन्न किये जा रहे है। सभी त्यौहार शान्ति व सुरक्षा में सम्पन्न हो रहे हैं। डबल इंजन की सरकार आपकी समृद्धि, सुरक्षा व खुशहालि के लिये कार्य कर रही है। हमारी सरकार समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी सभी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रही है क्योंकि वह,समाज का आधार हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी योजनाओं का आधार बिन्दु गरीब किसान, मजदूर व महिलाएं व्यवस्था का हिस्सा बन रहे हैं। भारतीय संविधान को डा० भीमराव अम्बेडकर जी के द्वारा 26 नवम्बर की तिथि को हस्ताक्षर किया गया था। इस तिथि को पर्व के रूप में मनाया जायेगा और इस अभियान को आगे बढ़ाने का कार्य हमारी सरकार करेंगी।
सुरक्षा सम्मान व स्वालम्बन के लिये डबल इंजन की सरकार दृढ़ता से कार्य करेंगी। कार्यक्रम के अन्त में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, नगरीय विकास अभिकरण, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग तथा ग्राम्य विकास विभाग के 10 अनुसूचित जाति / जनजाति के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, छात्रवृत्ति योजना व एक जनपद एक उत्पाद योजना, प्रमाण पत्र, उपकरण, टूलकिट व चाबी आदि देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जनरल वी.के. सिंह राज्य मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा नागरिक विमानन, भारत सरकार सदस्य विधान परिषद भूपेन्द्र सिंह चौधरी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण उत्तर प्रदेश असीम अरूण, राज्य मंत्री जल शक्ति दिनेश खटीक, राज्य मंत्री समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण संजीव कुमार गोंड राज्य मंत्री राजस्व अनूप प्रधान वाल्मीकि, राज्सभा सांसद कान्ता कर्दम, सांसद मेरठ- हापुड़ लोकसभा क्षेत्र राजेन्द्र अग्रवाल, अध्यक्ष जिला पंचायत हापुड़ रेखा नागर, विधायक सदर विजयपाल आढती जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, विधायक गढ़मुक्तेश्वर हरेन्द्र सिंह तेवतिया, विधायक धौलाना धर्मेश सिंह तोमर, सदस्य विधान परिषद धर्मेन्द्र कुमार भारद्वाज, अश्विनी त्यागी, दिनेश कुमार गोयल व डॉ. सरोजनी अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशौदिया, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, अपर जिलाधिकारी सन्दीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु आदि मौजूद थे।