मवाना मेरठ। कृषक इण्टर कालिज मवाना प्रांगण में 73 यूपी बटालियन एनसीसी मवाना के तत्वावधान में संचालित दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सेना भर्ती कार्यालय मेरठ की ओर से भर्ती जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कैम्प कमाण्डेंट कर्नल मृदुल मित्तल ने एवं संचालन सूबेदार मेजर मनोज कुमार ने किया जबकि मुख्य अतिथि सेना भर्ती कार्यालय मेरठ के सूबेदार मेजर पंकज शर्मा व विशिष्ट अतिथि कैम्प वित्त अधिकारी कर्नल शरद पाठक रहे।
सूबेदार मेजर पंकज शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स को सेना में भर्ती होने की प्रक्रिया, भर्ती में एनसीसी प्रमाणपत्र की उपयोगिता, सेना में भर्ती होने के लाभ आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं कैडेट्स के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देते हुए उनकी जिज्ञासाओं को शान्त किया।
कैम्प कमाण्डेंट कर्नल मृदुल मित्तल ने कहा कि सेना में भर्ती होना हमारे लिए रोजी रोटी का अवसर न हो कर देश सेवा का उद्देश्य होना चाहिए। सेना में भर्ती होना हमारे, हमारे परिवार, हमारे समाज के लिए गौरव का विषय होता है।
कर्नल शरद पाठक ने अपने सम्बोधन में कहा कि एनसीसी प्रमाणपत्र धारक को सेना में भर्ती होने के लिए अनेक प्रकार की छूट प्रदान की जाती हैं। जिसकी सटीक जानकारी प्राप्त कर आप उचित समय पर उचित लाभ उठा सकते हैं।
कार्यक्रम के अन्त में कैम्प कमाण्डेंट कर्नल मृदुल मित्तल ने सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कैप्टन तनुज कुमार, ले• राकेश कुमार, तृतीय अधिकारी विनय कुमारी, सूबेदार कमल सिंह, सूबेदार अय्यूब, नायब सूबेदार अशोक सोम, नायब सूबेदार सोहन सिंह, बीएचएम विनोद कुमार एवं समस्त पीआई स्टाफ, सिविल स्टाफ व सैंकड़ों कैडेट्स उपस्थित रहे।
सेना भर्ती कार्यालय के सूबेदार मेजर पंकज शर्मा ने कैडेट्स को किया सेना भर्ती के लिए जागरूक एनसीसी प्रमाणपत्र धारक को मिलती हैं विशेष छूट-कर्नल पाठक एनसीसी कैम्प में कैडेट्स ने जाने सेना भर्ती के नियम।