बुलन्दशहर। यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) जनपद बुलंदशहर की बैठक का आयोजन नगर के एक होटल में हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष माधव शर्मा ने की और संचालन महामंत्री दीपक शर्मा ने किया।
बैठक में पत्रकारों की विभिन्न बातों पर चर्चा की गई। बैठक में जिला स्तर पर व तहसील स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए भी चर्चा की गई।
जिला अध्यक्ष माधव शर्मा ने कहा कि शासन, प्रशासन व अन्य व्यक्तियों द्वारा पत्रकारों पर अत्याचार बिल्कुल सहन नही किया जाएगा।
जिला महामंत्री दीपक शर्मा ने कहा कि पत्रकारों को संगठन में एक जुट होकर रहना चाहिए।
जिला कोषाध्यक्ष नंदकिशोर लोधी ने कहा कि पत्रकार अपनी जान पर खेल कर खबर करता है लेकिन सरकार द्वारा पत्रकार का ना तो इंश्योरेंस होता है। पत्रकार का ना तो सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड भी नहीं बनता है सरकार को पत्रकार के लिए आयुष्मान कार्ड अनिवार्य कर देना चाहिए।
बैठक में जिला अध्यक्ष माधव शर्मा, जिला महामंत्री दीपक शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष नंदकिशोर लोधी, जिला उपाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, खुर्जा नगर अध्यक्ष देवकीनंदन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जेपी गुप्ता, हिना खान, अनिल कुमार, शैलेंद्र सिंह, अमित कुमार, डॉक्टर गजेंद्र जी, के. प्रसाद, सर्वेश राणा, पदम सिंह दिलावर आदि अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।