श्री 1008 अजितनाथ जैन मंदिर में माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल ने किया भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
बड़ौत नगर के माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल ने जैन समाज में चल रहे पर्युषण/ दशलक्ष्ण पर्व पर श्री 1008 अजितनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के प्रांगण में संध्याकालीन भव्य मंगल आरती के दौरान माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सजीली, सुन्दर, मनमोहक प्रस्तुति पेश की।
इस पर्व का उत्सव मानते हुए माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल ने एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया।
जिसमे स्कूल के छोटे नन्हे -मुन्ने छात्रों ने महावीर भगवान जी की पालकी यात्रा निकाली। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने “शुभ दिन, मंगल दिन आयो रे ” पर भक्तो को झूमा दिया। वही बाजे शहनाई, बाजे ढ़ोल गीत पर बच्चे खूब थिरकते नज़र आए। इंसाफ व त्याग पर आधारित समाज की विसंगति को दूर करने संबंधी एक नाटक का मंचन किया । इसके साथ – साथ कार्यक्रम में राजस्थानी, गुजराती नृत्य की खूब वाह! वाह! रही।
स्कूली शिक्षा थीम पर आधारित “सुनो बच्चों पढ़े लिखें ” संगीत पर छोटे बच्चों ने सबका ह्रदय मोह किया। सभी दर्शकों व भक्तजनों ने कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की तथा बच्चों का तालियों के साथ उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी छात्र-छात्राओं व समस्त अध्यापकों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
स्कूल संस्थापक हंसकुमार जैन व चेयरमैन बिजेंद्र कुमार जैन, मुकेश जैन, प्रधानचार्य निशांत कुमार ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया एवं सभी को अनंत चत्तुर्दशी पर्व की हार्दिक शुभकामनायें दी। सम्पूर्ण
सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त जैन परिवार एवं अध्यापकों का भरपूर सहयोग रहा।