बागपत
Trending

गणेश महोत्सव के नौवें दिवस श्रद्धालुओं ने भगवान गणपति के धूम्रकेतु स्वरूप की पूजा-अर्चना,कर अहंकार को दूर करने और मनचाहे फल प्राप्ति के लिए प्रार्थना की

खेकड़ा अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ के तत्वाधान में नगर के अर्वाचीन इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित श्री गणेश महोत्सव के नौवें दिवस पं सुभाष चन्द शर्मा ने वैदिक मंत्रोंउचारण के साथ भगवान गणपति जी के धूम्रकेतु स्वरूप की पूजा अर्चना कराई। भगवान ओम्कारेश्वर ,चौदस मार्दिका,भद्र मंडल, नवग्रह देवों, को पंचामृत से स्नान करा, नैवेद्य, यज्ञोपवीत, वस्त्र,फल ,अर्पित कर, पुष्पों से पूजन किया गया।

पं सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि भगवान धूम्रकेतु स्वरूप की पूजा करने से श्रद्धालु मनचाहा फल प्राप्त कर, अहंकार से मुक्ति पाते हैं अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ के महामंत्री उमेश शर्मा ने बताया कि कल-आज प्रातः 8बजे श्री गणेश यज्ञ प्रारम्भ होगा।दोप-11बजे भगवान गणपति जी को भोग लगाने के प्रांत भंडारा शुरू होगा फिर 1:00 बजे समारोह स्थल से श्री गणेश विसर्जन यात्रा शुरू की जाएगी, जो नगर की परिक्रमा कर धागा स्टैंड खेकड़ा पर समाप्त होगी वहां से गणेश प्रतिमा को विसर्जन के लिए आगे ले जाया जाएगा।

शाम के समय आयोजित भजन संध्या में राजू बावरा,टीनू रुहेला,भावना,भूमि, विख्यात गायिका टीना पांचाल ने श्रद्धालुओं को गणपति के भजनों पर खूब नचाकर शमां बांध वातावरण भक्तिमय किया।

गणेश महोत्सव में श्रृधानंद पांचाल, मीनाक्षी शर्मा, नरेन्द्र धामा , अनिल त्यागी ,डा पंकज शर्मा, संजय, प्रमोद जैन, मनोज जैन, प्रदीप धामा, रेखा शर्मा, डॉ सोनल धामा ,भूपेश गुप्ता,राजीव गौड़, अखिलेश कौशिक, पवन पांचाल, डॉ योगेश कौशिक, राजेश यादव, लोकेश शर्मा, रोहन कुमार, दीपक आदि ने आरती कर गणपति जी की परिक्रमा कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?