बागपत
Trending

किसान उत्पादक संघ बिनोली संबद्ध कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के नवनिर्मित कार्यालय पर हवन किया गया

मंगलवार किसान उत्पादक संघ बिनोली ,, संबद्ध कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार,,के नवनिर्मित कार्यालय पर हवन किया गया जिसके अंतर्गत यज्ञ के ब्रह्मा बृजपाल राणा वह हरपाल आर्य नीरपूड़ा संयुक्त रूप से रहे यजमान सुधीर तोमर रहे।
क्षेत्र से आए सम्मानित सैकड़ो किसानों ने आहुति प्रदान की।

उसके पश्चात कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बृजपाल राणा नीरपुरा ने की संचालन किसान उत्पादक संघ बनौली के सभापति मास्टर देवेंद्र राणा ने किया। प्रसिद्ध फर्टिलाइजर दयाल कंपनी से आए रविंद्र त्यागी ने किसानों के सम्मुख सरसों गन्ना गेहूं आदि विभिन्न फसलों के उत्पादन वृद्धि के बारे में विस्तार से चर्चा की कीट पतंग का नियंत्रण भी बताया ईश अवसर पर प्रगतिशील कृषक इंद्रपाल तोमर बिजरोल ने भी छोटे-छोटे कृषि उत्पाद बनाकर आय में वृद्धि करने पर सुझाव दिए किसानों को बड़ोत से पधारे प्रसिद्ध कवि इकबाल सिंह ने अपनी कविता सुनाकर प्रफुल्लित कर दिया तथा जितेंद्र राणा दाहा निवासी ने भी एक कविता द्वारा किसानों को आकर्षित किया इस अवसर पर कृष्ण पाल राणा ,चंद्रपाल राणा ,सुखपाल राना, मनोज राणा ,हरपाल राणा डायरेक्टर नरेंद्र अहलावत , विश्व बंधु शास्त्री, बृजपाल राठी, मास्टर आनंद चिल्लर, ओमवीर सिंह दरोगा, संजय राणा इसरो, वीर सेन, जितेंद्र राणा यशवीर राणा देशपाल राणा,महेश त्यागी ,राजकुमार ,प्रेमपाल सीईओ पाहुल कुमार आदि सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे तथा कई किसानों ने एफपीओ की सदस्यता भी ग्रहण की।
कृषि गोष्ठी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस में लकड़ी के प्रधानाचार्य श्री रुक्म पाल सिंह यादव ने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने के लिए आग्रह करते हुए शिक्षा को उन्नति में सहायक बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?