गणेश महोत्सव के पांचवें दिन श्रद्धालुओं ने भगवान गणपति के वक्रतुंड स्वरूप की पूजा-अर्चना कर, आशीर्वाद प्राप्त किया
खेकड़ा अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ के तत्वाधान में नगर के अर्वाचीन इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित गणेश महोत्सव के तीसरे दिन पं सुभाष चन्द शर्मा ने वैदिक मंत्रोंउचारण के साथ भगवान गणपति जी के विघ्नहरण स्वरूप की पूजा अर्चना कराई। भगवान को पंचामृत से स्नान करा, नैवेद्य अर्पित कर,पवित्र वस्त्र फल फूलों से सुशोभित किया गया।
पं सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि भगवान वक्रतुंड स्वरूप की पूजा करने से श्रद्धालुओं को सुख, शांति, वैभव प्राप्त होते हैं ।
शाम के समय आयोजित भजन संध्या में राजू बावरा,टीनू रुहेला की कीर्तन पार्टी ने श्रद्धालुओं को गणपति के भजनों पर खूब नचाया।
गणेश महोत्सव में श्रृधानंद पांचाल, नेतराम रुहेला,राजू पांचाल,किन्नू रुहेला, प्राचार्या मीनाक्षी शर्मा, हर्ष धामा, अनिल त्यागी, वैद्ध उमाशंकर शर्मा, संजय प्रजापति आदि ने भगवान की आरती कर गणपति जी से आशीर्वाद प्राप्त किया ।