सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाहर की दवाइयां लिखने को हुआ हंगामा
आया मोड मरीज के तीमारदार ने बताया डॉ अनिल ने मुझे बताया था कि डेंगू हुआ है कुछ दवाइयां बाहर से लानी पड़ेगी ,
मवाना मेरठ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना के चिकित्सा अनिल कुमार शर्मा के द्वारा डेंगू के मरीज को बाहर से दवाई लिखने के आप लगाते हुए किसान सभा के पदाधिकारी ने हंगामा किया था। कहा था कि चिकित्सक बाहर से दवाइयां लिख रहा है इसमें मोड आ गया जिस कारण से हंगामा किया गया था आज इस व्यक्ति ने बताया मेरी पत्नी को डेंगू हुआ था मुझे ही डॉक्टर अनिल शर्मा ने तुम्हारी पत्नी को जांच में डेंगू आया है डेंगू की दवाइयां यहां नहीं है मैं आपको मेरठ के लिए रिफर करता हूं।
आप मेरठ ले जाएं इनका इलाज हो जाएगा लेकिन मैंने कहा डॉक्टर साहब आप बाहर की दवाइयां लिख दीजिए मैं ले आऊंगा लेकिन मुझे अपनी पत्नी का इलाज आपसे ही करना है मेरी पत्नी डॉक्टर अनिल के इलाज से ठीक है मैं दवाइयां अपनी मर्जी से बाहर से लाया हूं इसमें डॉक्टर अनिल जी का कोई दोस्त नहीं है जो यह हंगामा किया था इसमें अनिल जी का कोई दोष नहीं है।