मुजफ्फरनगर
Trending

श्री राम कॉलेज के कृषि विभाग के विद्यार्थी अर्जुन शर्मा का यूपी कैटेट के द्वारा बांदा कृषि विश्वविद्यालय में चयन

श्री राम कॉलेज के कृषि विभाग के चतुर्थ वर्ष के उत्तीर्ण छात्र अर्जुन शर्मा ने यूपी कैटेट के मास्टर प्रोग्राम की परीक्षा में सफलता हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।

यूपी कैटेट के बारे में जानकारी देते हुए श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि यूपी कैटेट के जरिए आपको एग्रीकल्चर के बैचेलर, मास्टर और पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन मिलता है। इन कोर्सिस के लिए न्यूनतम योग्यता अलग-अलग होती है उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा उत्तर प्रदेश के कुछ चुने गए शहरों जैसे अयोध्या, आगरा, बरेली, बांदा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी एवं लखनऊ में संपन्न कराई जाती है।  कृषि विभाग के बीएससी एग्रीकल्चर अंतिम वर्ष के छात्र अर्जुन शर्मा ने यूपी कैटेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि विभाग में मास्टर डिग्री के प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन विभाग में प्रवेश प्राप्त किया है।

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के निदेशक एवं कृषि विभाग के अधिष्ठाता डॉ अशोक कुमार तथा कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नईम ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक तथा कृषि विभाग के अधिष्ठाता डॉ अशोक कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ नईम, डॉ अर्चना नेगी, डॉ अंजली, डॉ आबिद अहमद, डॉ राजकुमार, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?