सरधना (मेरठ)। विश्व ओजोन दिवस पर हरियाली संरक्षण ट्रस्ट द्वारा नगर के देवी मंदिर व दौराला रोड स्थित शमशान धाम में फल फूल छायादार विभिन्न प्रजातियों के लगभग 175 पौधे रोप कर जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पुलिस उप निरीक्षक नेपाल सिंह ने सभी से पर्यावरण संरक्षण की अपील की साथ ही उप निरीक्षक शैलेंद्र चौधरी ने ट्रस्ट के कार्यों की सरहाना की और कहा पृथ्वी पर संरक्षण व जीवन के लिए ओजोन परत की महत्वपूर्ण भूमिका होती है हम ओजोन परत के महत्व को समझे और इसके प्रति जागरूक बने।
इस मोके पर शिक्षक दीपक शर्मा सुखबीर सिंह पनेसर ललित गुप्ता मेंबर जाहिद कुरैशी शाहवेज अंसारी पुलिसकर्मी इमरान खान अनिल कुमार अर्जुन दुष्यंत तोमर अतीक अहमद दानिश शानू ने भी अपने-अपने विचार रखें।
कार्यक्रम आयोजक हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक ने सभी से पौधों रोपण करने पर्यावरण संरक्षण की अपील करते हुए कहा हम अपनी दैनिक जीवन शैली को ऐसा बनाएं कि ओजोन परत का क्षरण ना हो और हम प्रकृति संरक्षण कार्यो में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ।