राज्य
Trending

मेरा काम ही हो मेरी पहचानः रोहित सिंह राणा

क्षेत्र की समस्याएं एवं दबे-कुचलों की पीड़ा थियेटर की दुनिया छोड़ ले आई राजनीति में

सहारनपुर। जनपद की तहसील बेहट के गांव मंडौरा निवासी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता एवं प्रदेश की नम्बर एक विधानसभा बेहट पर मजबूत दावेदार रोहित सिंह राणा ने मुम्बई में रजत कपूर थियेटर की दुनिया से निकल राजनीति में कदम रखा है। श्री राणा ने  संवाददाता से शिष्टाचार भेंट के दौरान बताया कि उनका राजनीति में आना क्षेत्र के लोगों एवं गरीबों की पीड़ा के कारण हुआ है। उनके क्षेत्र में समस्याऐं ही समस्याऐं हैं लेकिन वह क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाते हैं कि क्षेत्र की एक-एक समस्या के लिए हर सम्भव प्रयास कर निस्तारित कराने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र की वर्तमान मुख्य समस्या वन गुर्जरों को स्थापित किये जाने, शुद्ध पेयजल मुहैया कराना, रोजगार के अवसर मुहैया कराना सहित अन्य समस्याऐं प्रमुख हैं।

उन्हांेने वन गुर्जरों को स्थापित किये जाने के लिए प्रदेश सरकार से मांग की है कि जब हिमाचल प्रदेश व उत्तराखण्ड मंे विस्थापित नीति बनाकर वन गुर्जरों को पन्द्रह-पन्द्रह बीघे जमीन देकर आबाद किया गया है तो फिर उत्तर प्रदेश मंे क्यों नहीं ? इसके लिए वह जिलाधिकारी सहारनपुर व मण्डलायुक्त सहारनपुर से भी मिल चुके हैं और वन गुर्जरों की आवाज़ को ज्ञापनों के माध्यम से शासन तक पहुंचा चुके हैं। उन्होंने कहा यदि जनता ने उन्हें अपना प्यार दिया तो वन गुर्जरों की समस्या को हल कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। क्षेत्र में पेयजल समस्या को दूर करने के साथ-साथ रोजगार के अवसर पैदा करना भी उनकी प्राथमिकता में है।

उन्होंने कहा कि आज तक बेहट विधानसभा से जितने भी विधायक जीतकर गये हैं वह क्षेत्र की जनता से किये वायदों को भूलते रहे हैं। यही कारण है कि आज भी बेहट विधानसभा क्षेत्र में समस्याआंे का अम्बार है। क्षेत्र में मतदाताओं के जातीय आंकडे़ पर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. जगदीश सिंह राणा को अपना आदर्श मानते है इसलिए जिस प्रकार स्व. श्री राणा सर्वसमाज को अपना परिवार मानते थे उसी प्रकार वह उन्हीं के आदर्शो का अनुसरण कर आगे बढ़ रहे हैं। क्योंकि स्व. जगदीश सिंह राणा ने हमेशा सर्वसमाज को अपना समाज समझ राजनीतिक सफर पूरा किया है। उन्हीं के नक्शें कदमों पर चलते हुए आज उन्होंने सर्वसमाज में एक मजबूत पकड़ बनाते हुए बूथ स्तर तक कार्यकर्ताआंे की चैन बना दी है ताकि आगामी चुनाव में पार्टी को जीत दिलाई जा सके। श्री राणा ने कहा यदि पूर्व विजयी विधायक क्षेत्र के लिए गम्भीरता दिखाते तो क्षेत्र में फल पट्टी होने के चलते जूस प्लांट या फिर रोजगार हेतू प्लाई प्लांट लगाकर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य करते।

जिससे कि यहां का युवा वर्ग दूर-दराज रोजगार के लिए न भटकता। उन्होंने कहा कि इंसान की पहचान उसके काम से होनी चाहिये, इसलिए उनकी पहचान भी उनके काम से हो ऐसा उनका मानना है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हंे राजनीति विरासत में नहीं बल्कि उनकी मेहनत के बल पर मिली है। उन्होंने वर्तमान राजनीति पर अफसोस जताते हुए कहा कि आज राजनीति जनसेवा न होकर केवल धन इक्ट्ठा करने तक सीमित होकर रह गई है और राजनीति पैसा कमाने का साधन समझ लिया गया है। आगे उन्होंने कहा कि बेहट क्षेत्र में माता शाकम्भरी देवी मंदिर, रायपुर खानकाह एवं मगनपुरा (हज़रत जी) को पर्यटन स्थल बनाकर सरकार इस क्षेत्र मंे रोजगार के अवसर पैदा करने का कार्य करे और अंत में उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में बादशाहीबाग को मगनपुरा, खारा विद्युत परियोजना सहित 22 गांवों को जोड़ने वाले पुल जो कि दस-बारह वर्षो से टूटा पड़ा था, वह उनके प्रयास से पास हो गया है और शीघ्र ही नागरिकों की सेवा में उपलब्ध होगा। जिससे अचानक आने वाली बाढ़ से होने वाले नुकसान से बचा जा सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?