सहारनपुर। कृष्णोत्स्व-2023 हर्षोल्ल्लास एवं विधि विधान सहित भव्य रूप से मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। जिसमें आकर्षक झांकियां जहां धर्मप्रेमियों में विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रही थी वहीं भजनों एवं राधा-कृष्ण पर आधारित मोहक नृत्यों से दर्शक देर रात तक बंधे रहे। युवा शक्ति जागृति समिति के अध्यक्ष एवं कृष्णोत्स्व-2023 के संयोजक संकल्प नैब द्वारा आयोजित समारोह का शुभारंभ गणेश वंदना के उपरांत संयुक्त रूप से पूर्व भाजपा सांसद राघव लखनपाल शर्मा, एमएलसी शाहनवाज खान,पूर्व कांग्रेस विधायक सुरेंद्र कपिल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पंजाबी रामलीला के अध्यक्ष महेंद्र तनेजा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा सांसद राघव लखनपाल शर्मा, एमएलसी शाहनवाज खान तथा महेंद्र तनेजा ने आयोजन की भव्यता और युवाओं में धर्म के प्रति जुड़ाव को समाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया और जिले भर में ऐसे विशाल आयोजन के लिए युवा शक्ति जागृति समिति के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने अपने विशेष संबोधन में प्रभु श्रीराम का मानव जीवन में महत्वपूर्ण उपयोग तथा प्रभु श्रीकृष्ण का मानव समाज को कर्तव्य के लिए प्रेरित करने के संदर्भ में विस्तार से अवगत कराया। नगर निगम सहारनपुर के महापौर डॉ. अजय सिंह ने जहां धार्मिक झांकियों से दिए जा रहे संदेश को समझाया और उन्हें जीवन के लिए बेहद उपयोगी बताया। इस अवसर पर भाजपा के नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि सनातन धर्म हमें न केवल जीवन को सदमार्ग के लिए प्रेरित करता है अपितु हमारी अमूल्य धर्म संस्कृति की विशालता को भी सहेजे हुए है। इस अवसर पर डीआईजी अजय कुमार साहनी की धर्मपत्नी श्रीमती ऋचा साहनी ने इसे धार्मिक आयोजनों से जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को विस्तार से समझाया। राज्य सरकार के पूर्व मंत्री शायान मसूद ने भी धार्मिक आयोजन से जीवन में होने वाले परिवर्तन को विस्तार से समझाया। भाजपा नेता बॉबी कर्णवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष के सुपुत्र इशांत चैधरी ने भी अपने संबोधन में उपस्थित सैकड़ो धर्म प्रेमियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मंत्रोच्चार एवम विधि विधान को पंडित उद्धव कोदण्ड ने सम्पन्न कराया, जबकि चार घण्टे के अनुपम आयोजन का सशक्त संचालन मनोज शर्मा बब्बल ने सशक्त रूप से करते हुए दर्शको का मंच से जुड़ाव बनाये रखा। कृष्णोतस्व-2023 में अन्य मोहक धार्मिक झांकियों के अतिरिक्त जहां 56 भोग एवम दही हांडी भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं दही हांडी जो धरती से लगभग बीस फुट की ऊंचाई पर थी उसे तोड़ने के लिए युवाओं ने कई बार मानव पिरामिड बनाये और अंततः 11वी बार में दही हांडी को तोड़ने में सफलता अर्जित की। प्रभु श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव एवम शंख के सुमधुर उदघोष उपरांत उनकी आरती का शुभारंभ एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने परिवार सहित कराया। जिसमे समिति के पदाधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया।