हिंडन नदी का जलस्तर दोबारा बढ़ने से बालैनी क्षेत्र के आधा दर्जन गाँवो में किसान और ग्रामीण परेशानी का सामना कर रहे है
बालैनी। हिंडन नदी का जलस्तर दोबारा बढ़ने से बालैनी क्षेत्र के आधा दर्जन गाँवो में किसान और ग्रामीण परेशानी का सामना कर रहे है। नदी के पानी से तीन गाँवो में नदी किनारे बने शमशान घाट भी डूबने लगे है। गाँव के लोग अब भगवान से पानी रुकने की प्रार्थना कर रहे है।
हिंडन नदी का गुरुवार की रात से जलस्तर बढ़ना शुरू हुआ है उसके बाद से बालैनी क्षेत्र के आधा दर्जन गाँवो में किसानों की फसलो में पानी पहुँच गया है। किसानों को अब दोबारा से अपनी फसले उजड़ने की चिंता सता रही है किसान भगवान से पानी कम होने की प्रार्थना कर रहे है। इसके अलावा बालैनी, पुरा महादेव और मुकारी गाँव मे हिंडन नदी किनारे बने शमशान घाटों को चारो तरफ से पानी ने घेर लिया है और पानी शमशान घाटों के अंदर भी जाने लगा है। लोगो का कहना है कि ऐसे में अगर गाँवो में किसी की मौत हो गई तो उनका अंतिम संस्कार कैसे किया जाएगा। किसानों ने सरकार से फसलों के नुकशान के उचित मुआवजे की मांग की है