सितम्बर से 15 सितम्बर तक रविवार एव कृष्ण जन्माष्टमी अवकाश तथा चहलुम अवकाश रद्द किए जाने के स्कूल महानिदेशक के फरमान को बताया तुगलकी फरमान।
बागपत। सितम्बर से 15 सितम्बर तक रविवार एव कृष्ण जन्माष्टमी अवकाश तथा चहलुम अवकाश रद्द किए जाने के स्कूल महानिदेशक के फरमान को बताया तुगलकी फरमान।
माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलामंत्री जितेन्द्र तोमर ने स्कूल शिक्षा महानिदेशक एवं सीएम योगी जी को पत्र लिखकर इन रद्द किए अवकाश को फिर से स्वीकृत करने की मांग की।
उनका कहना है की छात्राओं एवं छात्रों की पढ़ाई के लिए अगर स्कूल कालेज खोले जाते तो समझ में आ सकता था
लेकिन केवल स्वच्छता पखवाड़ा मनाएं जाने हेतु रविवार एवं कृष्ण जन्माष्टमी तथा चेहल्लुम जैसे त्योहारों की छुट्टी रद्द करना कहां का तुक है।
इससे पूर्व भी चन्द्रायन 3 की सफल लेंडिंग का लाईव प्रसारण देखनें के लिए सांय 5-से-6 बजे का तुगलकी फरमान जारी किया गया।
कोई विरोध करें न करें लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से ऐसे सभी तुगलकी फरमानों का विरोध करूंगा अगर इस आदेश को रद्द कर छुट्टी फिर से घोषित नहीं की गई रविवार चेहल्लुम व जन्माष्टमी की तो मैं काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज करूंगा