बिहारीगढ़। विकासखण्ड मुजफ्फराबाद की ग्राम पंचायत जयंतीपुर में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया सहित संचारी रोगों की रोकथाम के लिए फाॅगिंग का कार्य शुरू किया गया। संचारी रोगों से बचाव हेतू हर गली, मौहल्ले, तालाब, नाले-नालियों में फाॅगिंग कराई गयी। घाड़ क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का खतरा मंडरा रहा है। बारिश होने से कहीं जगह जलभराव की समस्या सामने आई है। जिसमें अब बीमारियों के जनक मच्छर पैदा हो गये हैं।
जिससे क्षेत्रवासियों को डेंगू, मलेरिया आदि का डर सता रहा है। क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के बढ़ रहे खतरे के कारण मुजफ्फराबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जगह-जगह गांव में कैंप लगाकर चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया का टेस्ट कर रही है। अधिक लक्षण होने पर मरीज को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ईलाज के लिए बेहतर सुविधा दी जा रही है। आज पूरे जयंतीपुर ग्राम पंचायत में जगह-जगह फागिंग का छिड़काव किया गया। साथ ही पूरे गांव में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया।