बड़ौत। कोतवाली क्षेत्र के जोनमाना गांव निवासी कुलदीप तोमर पुत्र ओमवीर तोमर उम्र 40 वर्ष का कार के साथ हुआ एक्सीडेंट मौके पर ही मौत। कार चालक मौका पाकर फरार हो गया। कुलदीप तोमर अपनी बाइक पर सवार होकर अपने गांव आ रहा था। कुलदीप तोमर विद्युत विभाग में कार्यरत है। फिलिंग का कार्य करके अपने घर लौट रहा था। सामने से आ रही कर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही कुलदीप तोमर सड़क पर जा गिरा, कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई और सड़क पर आने जाने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी मौके पर पहुंची पुलिस ने कुलदीप तोमर को उठाकर एंबुलेंस के जरिए नगर की सीएचसी में रखवा दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया कुलदीप तोमर की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल था मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया नगर की सीएससी में जोनमाना गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई हर किसी की आंख में आंसू बह रहे थे कुलदीप तोमर के पिता ओमवीर सिंह तोमर ने कार चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है पुलिस चालक की जांच में जुट गई।