महाराजा अग्रसेन जयंती पर भारतीय वैश्य परिवार के कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रो बसे समाज के घरों में महाराजा अग्रसेन का चित्र पहुंचायेंगे
भारतीय वैश्य परिवार महासंघ, महाराजा अग्रसेन जयंती को अग्र परिवार माह के रूप में मनायेगा
बागपत। भारतीय वैश्य परिवार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बाताय कि महाराजा अग्रसेन जयंती माह को अग्र परिवार माह के रूप में मनाया जायेगा इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव गांव जाकर महाराजा अग्रसेन के दिखाये रास्तों उनकी परंपराओं से समाज के वंचित वर्ग को ओर उन सभी को जो अग्रसेन भगवान के बारे में नहीं जानते अवगत करायेंगे ओर हर अग्रवाल के घर पर महाराजा अग्रसेन का चित्र लगवायेगे।
भारतीय वैश्य परिवार महासंघ की आनलाइन बैठक में सभी ने एकमत होकर निर्णय लिये गये, इस अवसर पर संगठन की महिला ईकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज का जो वर्ग ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहा है उनसे मिलकर उन्हें महाराजा अग्रसेन के आदर्शों उनके जीवन चरित्र उनकी परंपराओं से अवगत कराने का काम संगठन करेगा।
,संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि संगठन के इस उद्देश्य को पूरा करने में अपना तन मन न्यौछावर कर दे।संगठन के प्रदेश संयोजक राममोहन गुप्ता ने कहा कि संगठन का उद्देश्य घर घर तक पहुंचना है ओर हर परिवार को संगठन से जोड़ना है।
संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा संगठन का दूसरा नाम परिवार हैं, संगठन का उद्देश्य वंचितों को साथ लाना है
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अनुराग मांगलिक ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जयंती पर हर जनपद में जहां संगठन की शाखा है वहां ग्रामीण क्षेत्रो में परिवारों को जोडने ओर उनसे परिचय कर महाराजा अग्रसेन के जीवन के बारे में बताने का कार्य संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जायेगा।इस अवसर पर डॉ राजीव गुप्ता, राममोहन गुप्ता, अंशु अग्रवाल, डॉ भावना जैन, अंकित गुप्ता, अनुराग मांगलिक, राजीव जैन, राकेश जैन, नितिन गुप्ता , अमित गुप्ता, मुकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।