बागपत। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बागपत जिले से महिला शिक्षक संघ की शिक्षिकाएं, राज्य कर्मचारी व केंद्रीय कर्मचारी दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई पेंशन महारैली में पहुंचे और उन्होंने सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया।
इस पेंशन महारैली में भारत के प्रत्येक राज्य से शिक्षक व कर्मचारीगण इस उद्देश्य के साथ उपस्थित हुए की एनपीएस को वापस ले तथा उनकी पुरानी पेंशन बहाल की जाये। शिक्षकों ने कहा कि सरकार सांसदों व विधायकों को पुरानी पेंशन से नवाज रही है, वहीं शिक्षकों व कर्मचारियों की पुरानी पेंशन समाप्त कर उनके बुढ़ापे की लाठी को भी छीन लिया है, जिसे शिक्षक किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और जब तक उनकी पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक वह इसके लिए संघर्ष करते रहेंगे। इस मौके पर महिला शिक्षक संघ बागपत की जिलाध्यक्ष मंजू रानी, महामंत्री कल्पना त्यागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलम देशवाल, संगीता, भारती, स्वाति राणा मीनाक्षी, सीमा शर्मा समेत अन्य कई शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रही।