बड़ौत। तहसील परिसर में कोरी बुनकर समाज का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी। कोरी जाति के प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर तहसील परिसर में चल रहा कोरी बुनकर समाज का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा।
इसके विरोध में कोरी समाज के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रधान अमरपाल सिंह कोरी ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक कोरी समाज का धरना तहसील परिसर में जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के अनेकों आदेश व माननीय न्यायालय इलाहाबाद के आदेश हैं, कि कोरी जाति के व्यक्ति का है हिंदू धर्म है और जुलाहा उनका व्यवसाय है, लेकिन लेखपालों द्वारा जानबूझकर यह समस्या की गई है।
डीएम के आदेश को भी जनपद बागपत में लेखपाल मायने नहीं रख रहे हैं। अपने अधिकारों की लड़ाई बुनकर समाज कोरी समाज बराबर लड़ता रहेगा। इस मौके पर रामनिवास नरेंद्र कोरी, कविता गौरव, उपेंद्र, प्रमोद, प्रेमचंद, अंकित, संदीप, मनोज, सुरेंद्र, जगमहेर, राजीव, के अलावा काफी संख्या में कोरी समाज के लोग मौजूद रहे। इसी के साथ-साथ कोरी समाज के लोगों ने तहसील परिसर में ही खाना खाने का भी टेंट लगाकर धरने पर ही खाना खाया समाज के लोगों का कहना है कि यह धारणा और आगे मजबूत किया जाएगा।