बालैनी। अमीपुर बालैनी गाँव मे एक सप्ताह पहले बालैनी स्टैंड के समीप हुई लड़ाई में पुलिस ने दूसरे पक्ष की भी क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की है। दूसरे पक्ष की तहरीर पर आर्मी के जवान सहित 6 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
अमीपुर बालैनी गाँव में एक सप्ताह पहले बालैनी स्टैंड के समीप दो पक्षो के युवकों में धारधार हथियारों से जमकर संघर्ष हुआ था जिसमे आर्मी के जवान सहित कई युवक घायल हुए थे। जिसमे आर्मी के जवान मनीष की गंभीर हालत देखते हुए उसे मेरठ रेफर किया गया था। घटना के बाद एक पक्ष सोहनवीर की तहरीर पर 6 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई थी पुलिस ने एक आरोपी अमन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
अब एक सप्ताह बाद दूसरे पक्ष देवेन्द पुत्र रिछपाल की तहरीर पर आर्मी के जवान मनीष, सुबोध, सोहनवीर, बंटी, अक्षय और कुलदीप सहित एक अज्ञात के खिलाफ क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप ढोंडियाल का कहना है कि वह छुट्टी से वापस लौटे है उन्हें इस रिपोर्ट होने की जानकारी नही है। अब बड़ा सवाल यह है कि थाने में रिपोर्ट दर्ज हो जाती है लेकिन प्रभारी निरीक्षक को इसका पता ही नही है। जबकि बिना प्रभारी निरीक्षक से पूछे थानों में कोई रिपोर्ट दर्ज नही होती है।