विधायक ने सिरसली पुल निर्माण कार्य धीमीगति से चलने पर नाराजगी जताई
निरीक्षण कर सिचाई विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के दिये निर्देश
बागपत, बिनौली। छपरौली विधायक डॉ. अजय कुमार ने रमाला बिजवाड़ा माइनर के सिरसली गांव स्थित निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिचाई विभाग के अधिकारियों से निर्माणकार्य धीमी गति से चलने पर नाराजगी जताई और जल्द ही निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।
सिंचाई विभाग द्वारा सिरसली रजवाहे के पुल का निर्माणकार्य गत छह माह चल रहा है। जिसके कारण रजवाहे में पानी नही आ रहा और आवागमन में भी राहगीरों व ग्रामीणों का समस्या का सामना करना पड़ता है। पुल निर्माण कार्य धीमीगति से चलने की शिकायत ग्रामीणों ने छपरौली विधायक से की। बुधवार को विधायक डॉ. अजय कुमार ने वहॉ पहुचकर पुल निर्माणकार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीओ मुकेश कुमार, जूनियर इंजीनियर मनोज कुमार, ठेकेदार राजकुमार से पुल निर्माण कार्य में देरी होने की वजह की जानकारी ली तो उन्होंने उन्हें 15 दिन के अंदर पुल निर्माण कार्य को पूरा करने का आश्वाशन दिया। इस दौरान विधायक ने कहा कि पुल निर्माण पूरा होते ही रजवाहे की सफाई कराई जाएगी और इसके बाद इसमें पानी छुड़वाया जायेगा। जिससे किसानों को लाभ मिलेगा। इस दौरान रालोद नेता राजू तोमर सिरसली, सतबीर, कृष्णपाल, बबलू, संतोष, बिट्टू आदि उपस्थित रहें।