विकास प्राधिकरण टीम जोन-03 में दो अवैध निर्माणों पर लगाई सील
महाराजा गार्डन पर मुद्रित अग्रवाल द्वारा भूतल पर लगभग 100 वर्गगज में चार आरसीसी कॉलम सहित चिनाई कार्य, ग्राम मढ़ बेहट रोड़ पर दिलशाद अहमद द्वारा लगभग तीस गुणा तीस के क्षेत्रफल में स्लैब डालने के कार्य को सील किये जाने की कार्यवाही की गयी

सहारनपुर। सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र में जोन-03 के अन्तर्गत काली मन्दिर के पास, महाराजा गार्डन पर मुद्रित अग्रवाल द्वारा भूतल पर लगभग 100 वर्गगज में चार आरसीसी कॉलम सहित चिनाई कार्य, ग्राम मढ़ बेहट रोड़ पर दिलशाद अहमद द्वारा लगभग तीस गुणा तीस के क्षेत्रफल में स्लैब डालने के कार्य को सील किये जाने की कार्यवाही की गयी। सील की कार्यवाही उपाध्यक्ष एवं सचिव के निर्देशों में की गयी। सील की कार्यवाही सहायक अभियंता प्रदीप कुमार शर्मा, अवर अभियंता शील कुमार जैन, मेट रिजवान अली व चरण सिंह के सहयोग से सम्पन्न की गयी। एसडीए उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि जनपद में अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतू प्राधिकरण द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माणों पर सील अथवा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा आगे भी इसी प्रकार अवैध निर्माणों पर सील व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जन सामान्य से आह्वान किया कि निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि यह कॉलोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है तथा मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्माण कार्य प्रारम्भ करें। अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए निर्माणकर्ता स्वयं जिम्मेदार होंगे। बता दें कि जबसे प्राधिकरण उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने चार्ज सम्भाला है तब से अवैध निर्माणों पर लगातार सील व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। जिससे अवैध निर्माणकर्ताओं तथा कॉलोनाइजरों में हड़कम्प मचा हुआ है।
