नशा मुक्ति केन्द्र से ठीक हुए किशोरों को लेकर उनके गांव पंहुचे मण्डलायुक्त
मण्डलायुक्त डॉ. लोकेश एम0 द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र से ठीक हुये छः किशोरों को लेकर उनके ग्राम मिर्जापुर के प्राथमिक विद्यालय ले जाकर इन किशोरों की ग्राम वासियों से वार्ता करायी गयी

सहारनपुर। मण्डलायुक्त डॉ. लोकेश एम0 द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र से ठीक हुये छः किशोरों को लेकर उनके ग्राम मिर्जापुर के प्राथमिक विद्यालय ले जाकर इन किशोरों की ग्राम वासियों से वार्ता करायी गयी। इन किशोरों द्वारा नशा कर रहे अन्य व्यक्तियों को कहा कि यदि ईलाज करा लिया जाये तो हम सभी लोग स्वस्थ हो जायेंगे तथा नशे से मुक्ति पा जायेंगे। ज्ञातव्य है कि 21 अपै्रल 2022 को मण्डलायुक्त द्वारा नशे की गिरफ्त में आये तहसील बेहट क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले ग्राम मिर्जापुर के छः किशोरों को नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराया गया था। दस दिन की काउन्सलिंग एवं ईलाज के पश्चात सभी छः किशोर पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर पहंुच गये है। 21 अपै्रल 2022 को जिला अस्पताल में बनाये गये नशामुक्ति केन्द्र के निरीक्षण के दौरान यहां भर्ती किशोरों द्वारा मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया था कि गांव में 50-60 बच्चे अभी ओर नशा करते है। इसी क्रम में मण्डलायुक्त द्वारा मिर्जापुर पहुंचकर गांव वालों से बात की गयी। गांव वालांे द्वारा मण्डलायुक्त से अनुरोध किया गया कि जिस प्रकार गांव के यहां छः किशोर नशामुक्ति केन्द्र से ठीक होकर आये है उसी प्रकार गांव के अन्य किशोरों को भी नशे की गिरफ्त से बाहर लाया जाये। गांव वालों द्वारा सात अन्य किशोरों को आज नशा मुक्ति केन्द्र भेजा गया। जिन्हंे प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 रमेश चन्द्रा अपनी टीम के साथ ग्राम मिर्जापुर से उनको लेकर आये तथा नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराया गया। मण्डलायुक्त के साथ ज्वाईंट मजिस्ट्रेट बेहट, तहसीलदार बेहट, थानाध्यक्ष मिर्जापुर, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।
