शामली
Trending
ईद की छुट्टी लेकर आए आर्मी के जवान की विद्युत तार की चपेट में आने से मौत, साथ आ रहे दो चचेरे भाई हुए घायल
मृतक जवान की जम्मू-कश्मीर के उरी में थी ड्यूटी,एक दिन पहले ईद की छुट्टी लेकर लौटा था अपने घर घर से बच्चों के कपड़े के लिए निकला था जवान
कैराना। ईद की छुट्टी लेकर घर आये आर्मी के जवान की विधुत तार की झपेट में आने से हुई मौत,बाइक पर सवार होकर अपने दो चचेरे भाइयो के साथ अपने गांव से कैराना अपने बच्चों के कपड़े लेने के लिए आ रहा था आर्मी जवान रास्ते मे सड़क के बीच में लटक रहे तार की चपेट में आने से फौजी जवान की गर्दन कट गई, जिससे आर्मी जवान की मौत हो गई, जबकि साथ रहे दो चचेरे भाई भी घायल हो गए, घायलों गंभीर देखते हुए को जिला अस्पताल के लिए किया रेफर,
बताया गया कि मृतक आर्मी के जवान की जम्मू-कश्मीर के उरी में ड्यूटी लगी हुई थी। जवान शनिवार को ईद की छुट्टी लेकर अपने घर आ गया था। रविवार को आर्मी जवान जाबिर पुत्र मतलुब् निवासी भूरा अपने दो चचेरे भाई इसरार पुत्र इस्लाम व परवेज पुत्र इकराम बाइक पर सवार होकर अपने बच्चों के कपड़े लेने के लिए अपने गांव भूरा से कैराना आ रहे थे, तभी रास्ते में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते विद्युत तार रास्ते में लटक रहा था। जो बाइक पर सवार आर्मी के जवान को दिखाई नहीं दिया। जिससे आर्मी के जवान की तार लगने से गर्दन कट गई, जिससे आर्मी के जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जवान के साथ चचेरे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, राहगीरों की मदद से मृतक आर्मी के जवान व घायल चचेरे भाइयों को सरकारी अस्पताल कैराना पर भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने आर्मी जवान को मृतक घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल चचेरे भाइयों को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के रेफर कर दिया।
सोशल मीडिया पर भी क्षेत्र के लोगों द्वारा आर्मी के जवान का किया जा रहा शौक प्रकट
विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ईद की छुट्टी पर आए, आर्मी के जवान की विद्युत तार से गर्दन कटने से मौत होने के कारण क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं क्षेत्र के लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर आर्मी के जवान की पोस्ट डालकर शोक प्रकट कर रहे हैं। वही क्षेत्र के लोग बिजली विभाग की लापरवाही के ऊपर भी सवाल उठा रहे हैं। और बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।