शामली
Trending
झिंझाना में सनसनीखेज वारदात, युवक की गोली मारकर हत्या
पडौस के ही दो युवकों ने की वारदात, पुलिस में मचा हडकंप हत्यारोपितों की तलाश में दबिश दे रही पुलिस, तीन परिजन हिरासत में लिए
शामली। कस्बा झिंझाना में देर रात एक सनसनीखेज वारदात में दो युवकों ने एक युवक को घर से बाहर बुलाकर उसे गोली मार दी तथा फरार हो गए। परिजन आनन-फानन में घायल को उपचार के लिए शामली लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की हत्या से जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पुलिस में भी हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के परिजनों ने पडौस के ही युवकों के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गयी है। एसएसपी सुकीर्ति माधव ने भी आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कस्बे के मौहल्ला ताडवाला निवासी नगर पंचायत के पूर्व सभासद दिलदार सैनी का 21 वर्षीय पुत्र विकास बीती रात दुकान से अपने घर आ रहा था। इसी दौरान मौहल्ले के ही दो युवक वहां पहुंचे तथा विकास से बातचीत शुरू कर दी, अचानक तीनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी जिसके बाद उक्त युवकों ने विकास को गोली मार दी तथा फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर परिजन बाहर आए जहां विकास को लहुलुहान देखकर उनमें कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर झिंझाना पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा आनन फानन में घायल विकास को उपचार के लिए शामली चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। विकास की मौत से परिजनों में चीख पुकार मच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना के संबंध में मृतक के परिवार के ताऊ रामकुमार पुत्र प्रकाशा ने मौहल्ले के ही हरिओम पुत्र कैलाशी व सुनील पुत्र धर्मपाल के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने हत्यारों की तलाश में दबिश दी लेकिन वे हाथ नहीं लग सके जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपियों के तीन परिजनों को हिरासत में ले लिया है। गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम से आने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं सूचना पर एएसपी ओपी सिंह भी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। एएसपी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर दो आरोपितों के खिलाफ रात में जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन युवक की मौत होने के बाद अब इसे हत्या में तरमीम कर दिया गया है। मृतक का रात्रि में ही पोस्टमार्टम करा दिया गया था। हत्यारोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है जिन्हें जल्द ही पकड लिया जाएगा। गुरुवार को शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।