अज्ञात चोरों के हौसले बुलंद, आधा दर्जन से अधिक नलकूपों कर की चोरी
क्षेत्र के गांव मौडखुर्द के जंगल में अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन से अधिक ट्यूबवेल पर दीवार में कुंबल कर हजारों रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गए।
बहसूमा। क्षेत्र के गांव मौडखुर्द के जंगल में अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन से अधिक ट्यूबवेल पर दीवार में कुंबल कर हजारों रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित किसानों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की मांग की है। बतादें कि इन दिनों चोरों का आतंक छाया हुआ है। कोई गांव ऐसा बचा होगा जिस गांव में चोरों ने ट्यूबवेल उखाड़ी न हो। इन चोरों से किसान परेशान है। लेकिन आज तक बहसूमा पुलिस ने मामले का खुलासा तक गवारा नहीं समझ पाया है। किसानों का कहना है कि लगभग दो महा से अज्ञात चोर जंगल में लगे नलकूपों पर आसानी से चोरी कर फरार हो जाते हैं। लेकिन पुलिस इन चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। अब उन्हें अपने नलकूपों पर जाकर पहरा लगाना पड़ेगा। शुक्रवार की देर रात्रि मोड़ खुर्द निवासी आस मोहम्मद, यासीन, मुकीम पुत्र हसमत अली, फखरुद्दीन पुत्र मंगत, इलियास पुत्र शाहिद, वीरेंद्र पुत्र समेलाल सिंह, सोनवीर सिंह पुत्र तिरमल की नलकूप पर अज्ञात चोरों ने दीवार में कुंबल कर हजारों रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गए। इन किसानों ने आसपास तलाश किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पीड़ित किसानों ने थाना पर आकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह का कहना है कि अज्ञात चोरों की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी।