खेल सुविधाएं बढ़ाने का CM योगी ने किया एलान, हर गांव में होगा ओपन एयर जिम और खेल मैदान
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कल शुक्रवार के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए थे। यहां पर उन्होंने म्योहाल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लिया और समारोह का उधघाटन भी किया। इस समारोह में सीएम मुख्य अतिथि के रूप में आए थे।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कल शुक्रवार के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए थे। यहां पर उन्होंने म्योहाल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लिया और समारोह का उधघाटन भी किया। इस समारोह में सीएम मुख्य अतिथि के रूप में आए थे। उन्होंने ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खिलाड़ियों और उनके द्वारा प्राप्त उपलब्धिओं की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और खेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए कुछ बड़े एलान भी किए।
बता दें कि इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सीएम ने कहा कि भारत प्रत्येक क्षेत्र में नित नई ऊंचाई को प्राप्त कर रहा है। कभी उपेक्षित रहे खेलों में भी पूरे देश में तेजी के साथ प्रगति हो रही है। प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों की मेरिट प्रयागराज के महत्व को कई गुना बढ़ाता है। अब इन से अलग प्रयागराज खेल के क्षेत्र में भी देश और दुनिया में नाम रोशन कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कला जगत के महानायक अमिताभ बच्चन के नाम से अब इस स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को जाना जाता है। यह भी बड़ी उपलब्धि है। कहा कि किसी भी संस्था-संस्थान के लिए स्वर्ण जयंती महत्वपूर्ण होता है। इसलिए इस कांप्लेक्स को और आगे ले जाने के लिए सभी मिलकर प्रयास करें।
खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खर्च किए जाएंगे 100 करोड़
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार अब तक इसे बढ़ाने में सहयोग करती रही है। अब और भी ज्यादा करेगी। मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रयागराज में स्मार्ट सिटी योजना के तहत 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें 60 करोड़ रुपये म्योहाल कांप्लेक्स में खेल गतिविधियों के विकास में खर्च होंगे। बताया कि विभिन्न स्कूलों और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 10-10 करोड़ तथा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में खेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए 7 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
CM ने ओपन एयर जिम के लिए 4 करोड़ 25 लाख किए स्वीकृत
मुख्यमंत्री ने यहा एक और बड़ा एलान करते हुए कहा कि मनरेगा, जिला पंचायती राज, युवा एवं खेल विभाग समेत अन्य विभागों के सहयोग से हर गांव में ओपन एयर जिम बनाए जाएंगे। इसमें पीपीपी मॉडल के तहत लोगों की भी मदद ली जाएगी। देश और प्रदेश के लिए पदक जीतने का सपना देखने वाले खिलाड़ियों को इससे मजबूत आधार मिलेगा। उन्होंने ओपन एयर जिम के लिए 4 करोड़ 25 लाख, 60 स्थानों पर बच्चों के खेलकूद व मनोरंजन के लिए मल्टी एक्टिविटी सेंटर के लिए दो करोड़ 80 लाख रुपये तथा नौकायन के लिए दो करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए है। साथ ही सीएम ने यह भी बताया कि, आज हर गांव में खेल के मैदान, ब्लाक स्तर पर मिनी स्टेडियम और जिला स्तर पर स्टेडियम बन रहे हैैं।
CM ने कहा कि खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलिंपिक, पैरा ओलिंपिक, कामनवेल्थ व एशियाड खेलों में मेडल जीतने वाले तथा प्रतिभाग करने वाले खिलाडिय़ों को राज्य सरकार अब सम्मानित करने लगी है। पहले इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता था। कहा कि गुजरात में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिस्पर्धा चल रही है, जहां यूपी से भी काफी संख्या में खिलाड़ी गए हैैं। उन्हें वातानुकूलित कोच से भेजने की व्यवस्था की गई थी, जबकि पहले उन्हें नान एसी में भेजा जाता था। सीएम ने यह भी कहा कि, कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेताओं तथा प्रतिभाग करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा।