Economy
Trending

त्योहारी सीजन में महंगाई का झटका: CNG और PNG के दाम बढ़े, पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी बदली

आम आदमी को दिवाली से पहले बड़ा झटका लगा है। सीएनजी के दाम 3 रुपये प्रति किलो बढ़ गए है और PNG के दाम में भी 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बढ़े हुए रेट आज से लागू हो गए है। इसके साथ ही दिल्ली में सीएनजी दाम 75.61 रुपये से बढ़ाकर 78.61 रुपये कर दिए गए हैं।

त्योहारी सीजन में लोगों को महंगाई का झटका लगा है। नेचुरल गैस कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CNG की कीमत में तीन रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा किया है। इसके साथ ही IGL ने घरेलू PNG के दामों में भी तीन रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) की बढ़ोतरी कर दी है। शनिवार से बढ़े हुए रेट लागू हो गई है। दिल्ली में सीएनजी दाम 75.61 रुपये से बढ़ाकर 78.61 रुपये कर दिए गए हैं। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 78.17 रुपये से बढ़ाकर 81.17 रुपये कर दिए गए हैं। देश में सरकारी तेल कंपनियों ने भी शनिवार के लिए पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) के नए रेट जारी कर दिए हैं। कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के बाद भारत में कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है।

कहां पर कितनी सीएनजी कीमत

दिल्ली में 75.61 रुपए से बढ़कर 78.61 रुपए प्रति किलोग्राम
नोएडा में 78.17 रुपए से बढ़कर 81.17 रुपए प्रति किलोग्राम
ग्रेटर नोएडा में 78.17 रुपए से बढ़कर 81.17 रुपए प्रति किलोग्राम
गाजियाबाद में 78.17 रुपए से बढ़कर 81.17 रुपए प्रति किलोग्राम
गुरुग्राम में 83.94 रुपए से बढ़कर 86.94 रुपए प्रति किलोग्राम
रेवाड़ी में 86.07 रुपए से बढ़कर 89.07 रुपए प्रति किलोग्राम
करनाल में 84.27 रुपए से बढ़कर 87.27 रुपए प्रति किलोग्राम
कैथल में 84.27 रुपए से बढ़कर 87.27 रुपए प्रति किलोग्राम
मुजफ्फरनगर में 82.84 रुपए से बढ़कर 85.84 रुपए प्रति किलोग्राम
कानपुर में 87.40 रुपए से बढ़कर 89.81 रुपए प्रति किलोग्राम

पीएनजी की नए कीमत

दिल्ली में 53.59 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM)
नोएडा में 53.46 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर
ग्रेटर नोएडा में 53.46 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर
गाजियाबाद में 53.46 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर
मुजफ्फरनगर में 56.97 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर
शामली में 56.97 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर
मेरठ में 56.97 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर
अजमेर में 59.23 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर
पाली में 59.23 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर
राजसमंद में 59.23 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर
कानपुर में 56.10 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर
फतेहपुर में 56.10 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर
हमीरपुर में 56.10 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर

पेट्रोल-डीजल का रेट हुआ चेंज

देश में सरकारी तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ में 0.50 रुपये घटकर पेट्रोल 103.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.06 रुपये पर पहुंच गया है। गुजरात में पेट्रोल 0.70 रुपये बढ़कर 97.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.87 रुपये का हो गया है। इसके अलावा देश के चारों महानगरों सहित हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश व राजस्थान में ईंधन की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?