दशहरा का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ
आतिशबाजी व तीर के माध्यम से रावण के पुतले को आग के हवाले किया गया। कुछ ही देर में तीनों पुतले आतिशबाजी के साथ जलने लगे। इस दौरान थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध पुलिसबल के साथ मौजूद रहे।
पुरकाजी। दशहरा का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने रावण का वध कर जीत हासिल की। दशहरा के त्यौहार पर भारी भीड़ दिखाई दी। क्षेत्र में दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया। लोगों ने घरों में सुबह दशहरे का पूजन किया। देहात के फलौदा, भैसानी, हरेटी, लखनौती व सलेमपुर आदि गांवों के अलावा कस्बे में चल रही रामलीला में बुधवार शाम राम-सीता, लक्ष्मण, हनुमान, रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद आदि की झांकियों को ट्रैक्टर-ट्रॉली व बुग्गियों पर सजाया गया था। मेन रोड पर रामलीला भवन से शुरू हुई यात्रा मेन बाजार, खेड़ा दरवाजा, शहरदारान, हलवाईयान, मेन रोड व खाईखेड़ी रोड से होती हुई सत्य विहार कालोनी के बाहर रावण दहन स्थल तक पहुंची। इसके बाद काफी देर तक राम-रावण का युद्ध हुआ। उसके बाद आतिशबाजी व तीर के माध्यम से रावण के पुतले को आग के हवाले किया गया। कुछ ही देर में तीनों पुतले आतिशबाजी के साथ जलने लगे। इस दौरान थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध पुलिसबल के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष मनीष गोयल, हरिराम सक्सेना, अनिल गर्ग, निर्दोष जैन, भानू शर्मा, डॉ. ओपी गौतम, सुशील कर्णवाल व मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।