विदेशी लड़कियों की पहली पसंद बने इंदौरी लड़के, 52 लड़कियों ने लिए सात फेरे
करीब 52 लड़कियों ने सात फेरे लेकर अपना घर बसाया है, उन्हें यहां का कल्चर इतना पसंद आता है कि वे यहीं एक बार आ जाए तो यहीं रच बस जाती है.
इंदौर। विदेशी लड़कियों को इंडिया के लड़के बहुत पसंद आ रहे हैं, जिसमें मध्यप्रदेश के इंदौर में पिछले दो सालों में ही करीब 52 लड़कियों ने सात फेरे लेकर अपना घर बसाया है, उन्हें यहां का कल्चर इतना पसंद आता है कि वे यहीं एक बार आ जाए तो यहीं रच बस जाती है, उन्हें यहां के लड़कों से छोटी से मुलाकत या सोशल मीडिया पर हुई मुलाकात ही इतनी भा जाती है कि वह उन्हें अपना जीवन साथी बनाने के लिए सात समंदर पार से यहां आ जाती है।
इंदौर के युवा सात समंदर पार से आए रिश्तों को बखूबी निभा रहे हैं। कई बातें दिल को छू लेने वाली कही गईं। इंदौर के युवकों से हुई छोटी सी मुलाकात ने विदेशी बालाओं का दिल जीत लिया। युवकों की भाषा शैली और मजबूती से दोस्ती निभाने का तरीका विदेशी युवतियों को खूब भाया और उन्होंने जीवनसाथी के रूप में इन युवकों को चुन लिया। ये युवतियां शहर की बहू बनकर खुश हैं और भारतीय संस्कृति को आत्मसात करते हुए घर-परिवार का ध्यान रख रही हैं। शहर में पिछले साल 40 विदेशी युवतियों ने शहर के युवाओं के साथ सात फेरे लिए तो इस साल जनवरी से अगस्त तक 12 विदेशी युवतियां शहर की बहू बनीं।
हिंदी नहीं आतीखुशमैक्सिको की युवती से शादी करने वाले अभिषेक ने बताया कि हमारी मुलाकात कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला। सेंड्रा को हिंदी नहीं आती है, लेकिन वह मेरे परिवार का हिस्सा है और बेहद खुश है।