कोरोना
Trending

देश में 24 घंटे में पांच राज्य, केन्द्रशासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण (कोविड-19) के 6,168 नए मामले सामने आने संक्रमितों की कुल संख्या 4,44,42,507 हो गयी है और दैनिक संक्रमण दर 1.94 प्रतिशत है।

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण (कोविड-19) के 6,168 नए मामले सामने आने संक्रमितों की कुल संख्या 4,44,42,507 हो गयी है और दैनिक संक्रमण दर 1.94 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 212.75 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में कोरोना महामारी से 19 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्य़ा 527932 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 9,685 लोग मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4,38,55,365 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.68 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों का की दर 0.13 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3,18,642 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88.64 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए हैं।
केरल में 314 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 9562 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की संख्या 6677023 हो गयी है। इस महामारी से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 70834 हो गयी है।
इस अवधि में पश्चिम बंगाल में 107 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 2418 हो गयी। राज्य में इस महामारी से अब तक 2083374 लोग उबर चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 21468 पर बरकरार है।
ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1625 हो गई है। राज्य में अब तक 1317042 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9177 हो गया है।
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 167 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 2494 रह गयी है। राज्य में अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 1296992 हो गई है और इसी अवधि में एक भी मरीज की मौत नहीं होने से मतृकों की संख्या 9627 पर बरकरार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?