संसद भवन से एक किलोमीटर की दूरी पर मौजूद अशोक रोड की सड़क धंसी, जानिए क्या है कारण?
संसद भवन (Parliament House) से 1.1 किमी की दूरी पर स्थित अशोक रोड की सड़क धंस गई। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) के ऑफिस से और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) हेडक्वार्टर से कुछ ही कदमों की दूरी पर यह सड़क मौजूद है।
एनडीएमसी (NDMC) एरिया को लुटियंस दिल्ली के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर संसद भवन, सभी सांसदों के बंगले समेत कई विभागों व मंत्रालय के दफ्तर मौजूद हैं। इस एरिया में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहते हैं। लेकिन इसके बाद भी सड़कों की धंसने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। शनिवार (27 अगस्त) के दिन दोपहर 3 बजे के करीब सीवर लाइन टूटने की वजह से अशोक रोड की सड़क धंस गई। यह सड़क पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के रूट पर स्थित है। पटेल चौक गोल चक्कर से जीपीओ गोल चक्कर तक के रूट की यह एनडीएमसी एरिया की सबसे व्यस्त सड़क है।
पहले भी धंस चुकी है एनडीएमसी की एरिया में कई सड़कें
पहले हुई सड़क धंसने की घटनाओं पर एनडीएमसी के अधिकारियों ने प्रतिक्रिया देते हुए जानकारी दी कि एनडीएमसी एरिया का अंडरग्राउंड स्ट्रक्चर काफी पुराना हो चुका है। कई पाइप लाइन ऐसी हैं, जो आजादी के समय डाली गई थीं। उस समय एनडीएमसी ने दावा किया था कि उनकी तरफ से सभी अंडरग्राउंड पाइपलाइन और बिजली की लाइनों को नए तरीके से तैयार किया गया। इनकी लगातार देखरेख की जाती है और इन्हें बेहतर तरीके मेंटेन भी किया जा रहा है।