मुजफ्फरनगर

भारी श्रद्धा और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार

भाई बहन के अटूट स्नेह और रक्षा का प्रतीक प्रेम के दो धागे राखी रक्षाबंधन का त्यौहार नगर सहित क्षेत्र में भारी श्रद्धा और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया है।

पुरकाजी। भाई बहन के अटूट स्नेह और रक्षा का प्रतीक प्रेम के दो धागे राखी रक्षाबंधन का त्यौहार नगर सहित क्षेत्र में भारी श्रद्धा और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया है। इस अवसर पर बहनों द्वारा भाइयों की कलाई पर प्रेम के धागे राखी बांधकर तथा मंगल तिलक कर अपने अपने भाइयों की सलामती और दीर्घायु की मंगलकामनाएं की गई है। इसके बदले भाइयों द्वारा अपनी अपनी बहनों को उपहार भेंट कर उनकी रक्षा करने के संकल्प को दोहराया है।

सावन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा गुरुवार को बहन भाई के अटूट प्रेम और बहन भाई की अटूट रिश्तो का प्रतीक राखी का का त्यौहार भारतीय संस्कृति और परंपराओं के अनुसार भारी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया है। इस अवसर पर बहन अपने भाइयों की चौखट पर पहुंच कर अपने अपने भाइयों की कलाई पर सलामती और रक्षा सूत्र राखी बांधकर तथा मंगल तिलक कर उनकी लंबी उम्र की ईश्वर से मंगल कामना की गई है। इसके बदले में भाइयों द्वारा अपनी बहनो को उपहार भेंट कर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया गया है। बताते चलें बहन भाई के इस पवित्र अटूट बंधन के त्यौहार पर वह बहुत भाग्यशाली होता है। जिनके बहने होती है तथा वह बहन भी बहुत भाग्यशाली होती है जिसके भाई होते हैं। इस पर्व पर कहीं-कहीं पर जिस बहन का कोई भाई नहीं होता तो बहन विचलित होती है तथा पूरा दिनरो-रो कर गुजारती है क्योंकि प्रत्येक बहन दिनभर उपवास रखकर अपने अपने भाइयों की प्रतीक्षा करती है। वह भाई भी जिसके बहन नहीं होती उनकी कलाई बिना राखीऔर बिना मंगल तिलक मस्तक सुना रहता है। बहन भाई के इस पावन पर्व पर दिन निकलते ही सड़कों पर भाइयों की चौखट पर पहुंचने के लिए बहनों की भीड़ उमड़ने शुरू हो गई। लेकिन सड़कों पर रोडवेज बसों का अभाव होने पर बहनों को बसों के इंतजार में सड़क पर घंटों खड़े होकर बसों की राह देखनी पड़ी है क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा रक्षाबंधन पर बहनों को सरकारी बसों में निशुल्क यात्रा करने का तोहफा दिया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?