मुजफ्फरनगर SSP की बडी कार्यवाही, एक दरोगा सस्पेंड, दूसरा लाईन हाजिर, पुलिस विभाग में हडकंप
थाना छपार में तैनात दो दरोगाओं पर एक व्यक्ति को अवैध रूप से हिरासत में रखकर थर्ड डिग्री देने के मामले में कार्रवाई हुई है। रामपुर तिराहा चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर और खामपुर हल्का प्रभारी दरोगा को निलंबित किया गया है।
मुजफ्फरनगर। थाना छपार में तैनात दो दरोगाओं पर एक व्यक्ति को अवैध रूप से हिरासत में रखकर थर्ड डिग्री देने के मामले में कार्रवाई हुई है। रामपुर तिराहा चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर और खामपुर हल्का प्रभारी दरोगा को निलंबित किया गया है।
थाना छपार के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति को गोकशी के मामले में तलाश है, वह काफी प्रयासों के बावजूद पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा है। उसके बारे में जानकारी जुटाने के लिए रविवार को छपार थाने के गांव खामपुर हल्का प्रभारी दरोगा राम समझ राणा ने आरोपी व्यक्ति के एक रिश्तेदार को पकड़ लिया। उसे थाने लाया गया और पूछताछ की गई।
आरोप है कि उस पर थर्ड डिग्री का प्रयोग किया गया, जिससे उसे गंभीर चोट आई। हिरासत में लिए व्यक्ति को गण्यमान्य लोगों के कहने पर छोड़ दिया गया। पीड़ित ने पुलिस की पिटाई से आई चोट की वीडियो बनवाकर उसे वायरल करा दिया। यह पता चलने पर एसएसपी ने दरोगा राम समझ राणा को निलंबित कर दिया।
सहारनपुर के गांव सौराना निवासी पारुल वर्मा ने एसएसपी विनीत जायसवाल को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनका एक प्लाट 315 गज रामपुर में है। अब उन्हें पता चला कि रामपुर निवासी संजय सिंघल प्लाट अपना बताते हुए उस पर कब्जा कर रहा है। वह संजय से मिली, लेकिन वह कोई साक्ष्य नहीं दिखा सका। बताया गया कि कांवड़ यात्रा में पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाकर आरोपी छपार निवासी संजय सिंघल व बबली देवी ने प्लाट पर निर्माण शुरू करा दिया, जिसे शिकायत मिलने पर पुलिस ने रुकवा दिया। एसएसपी ने शिकायत मिलने पर जांच कराई और छपार थाने की रामपुर चौकी प्रभारी शिव कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। इस मामले में विभागीय जांच भी शुरू कराई है।
एसएसपी ने मीडिया को बताया कि पुलिस की लापरवाही व पीड़ित का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि थानों में फरियादियों से शालीन व्यवहार किया जाए।