आम सिरदर्द कब बन जाता है ब्रेन स्ट्रोक? ये लक्षण न करें इग्नोर



सिरदर्द एक आम समस्या है जिससे लगभग हर कोई कभी न कभी जूझता है। यह थकान, तनाव, नींद की कमी और डिहाइड्रेशन जैसी साधारण वजहों से हो सकता है। लेकिन क्या आपको पता है कि कभी-कभी सिरदर्द एक गंभीर समस्या जैसे कि ब्रेन स्ट्रोक का संकेत भी हो सकता है? जी हां, डॉक्टर विकास के मुताबिक ब्रेन स्ट्रोक तब होता है जब मस्तिष्क को खून पहुंचाने वाली ब्लड वेसल्स डैमेज हो जाती हैं या फट जाती हैं। यह एक मेडिकल इमरजेंसी है और समय पर इलाज न मिलने पर जानलेवा साबित हो सकता है। अगर आपको सिरदर्द के साथ-साथ ये लक्षण दिख रहे हैं, तो इन्हें इग्नोर न करें।


दृष्टि में बदलाव होना। धुंधलापन, दोहरी दिखाई देना या अचानक आंखों की रोशनी कम होना।

शरीर के किसी हिस्से में कमजोरी या सुन्नपन होना, खासकर एक तरफ के बॉडी पर।

बोलने में कठिनाई या स्मृति में बदलाव महसूस करना भई ब्रेन स्ट्रोक का एक संकेत होता है।

शरीर का संतुलन बनाए रखने में या फिर चलने में दिक्कत महसूस करना भी एक लक्षण है।

मूड या व्यवहार में अचानक बदलाव देखना भी ब्रेन स्ट्रोक का संकेत होता है।

तेज सिरदर्द महसूस करना, खासतौर पर खांसने, झुकने या जोर लगाने पर।

स्ट्रोक जैसे लक्षण, जैसे चेहरा टेढ़ा होना या हाथ-पैर हिलना बंद होना।
