खेल
Trending

प्रणय, सिंधु ने क्वार्टरफाइनल में रखा कदम

भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणय और पीवी सिंधु गुरुवार को अपने अपने राउंड-ऑफ-16 मुकाबले जीतकर सिंगापुर ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये।

कलांग। भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणय और पीवी सिंधु गुरुवार को अपने अपने राउंड-ऑफ-16 मुकाबले जीतकर सिंगापुर ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये।

थॉमस कप विजेता प्रणय ने पुरुष एकल मुकाबले में विश्व के नंबर चार खिलाड़ी चीनी तापेई के चाउ टीएन चेन को 14-21, 22-20, 21-18 से मात दी।

पहला गेम हारने के बाद प्रणय ने दूसरे गेम में शानदार वापसी करते हुए मैच को निर्णायक मुकाबले में धकेला, जहां उन्होंने चीनी खिलाड़ी को 21-18 से मात दी।

निर्णायक मुकाबले में ब्रेक तक 6-11 से पिछड़े प्रणय ने अगले 11 में से आठ पॉइंट हासिल कर गेम को 14-14 पर ला खड़ा किया। इसके बाद प्रणय ने गियर बदलते हुए टीएन चेन को कोई मौका नहीं दिया और अपने लगातार चौथे क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी।

दूसरी ओर, सिंधु ने वियतनाम की थुए लिन नुएन को 19-21, 21-19, 21-18 से शिकस्त दी। अपने से निचली रैंकिंग की प्रतिद्वंदी के सामने सिंधु पहले गेम में लयहीन नज़र आयींं। वह दूसरे गेम में भी एक समय पर 17-19 से पिछड़ी हुई थीं, लेकिन इसके बाद उन्होंने सीधे चार पॉइंट स्कोर करते हुए मैच को निर्णायक गेम में पहुंचाया।

फाइनल गेम में सिंधु ने मैच का रुख बदलते हुए शुरुआत में ही 9-3 की बढ़त हासिल कर ली, हालांकि नुएन ने ब्रेक से पहले सिंधु की बढ़त को घटाकर 11-10 कर दिया। पाले बदलते के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच करीबी मुकाबला हुआ, जिसमें सिंधु ने विजय हासिल कर सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में कदम रखा।

इसी बीच, विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता किदाम्बी श्रीकांत को हराकर शीर्ष-16 में पहुंचे भारत के मिथुन मंजूनाथ आयरलैंड के न्हाट नुएन से 10-21, 21-18, 16-21 से हाकर बाहर हो गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?