CM मान ने बरकरार रखा परंपरागत पंजाबी रिवाज, हाथों से दिए खास डिब्बे
अपनी रिहायश पर बधाई देने आने वालों को मुख्यमंत्री मान द्वारा परंपरागत पंजाबी रीति-रिवाज के अनुसार भाजी के डिब्बे दिए जा रहे हैं जिसमें जोधपुरी लड्डू, नमकीन मटरी, मखाने व मट्ठी शामिल हैं।
लुधियाना। 3 दिन पहले शादी के बंधन में बंधे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी पत्नी डा. गुरप्रीत कौर को बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। अपनी रिहायश पर बधाई देने आने वालों को मुख्यमंत्री मान द्वारा परंपरागत पंजाबी रीति-रिवाज के अनुसार भाजी के डिब्बे दिए जा रहे हैं जिसमें जोधपुरी लड्डू, नमकीन मटरी, मखाने व मट्ठी शामिल हैं।
रविवार को लुधियाना से मुख्यमंत्री को बधाई देने गए विधायकों में शामिल मदन लाल बग्गा व अशोक पराशर पप्पी ने बताया कि विभिन्न हलकों के ‘आप’ विधायकों ने नवविवाहित मान दम्पति को विवाह की बधाई दी तो मुख्यमंत्री ने भी सभी विधायकों का पारिवारिक सदस्य की तरह सम्मान किया और बाकायदा उनके हाथों में भाजी के डिब्बे देकर उनका मुंह भी मीठा करवाया। सी.एम. को बधाई देने वाले विधायकों में बग्गा, पराशर समेत दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल, कुलवंत सिंह सिद्धू, जीवन सिंह संगोवाल, सर्बजीत कौर मानूके, हरदीप सिंह मुंडियां समेत अन्य विधायक शामिल रहे। मुख्यमंत्री व उनकी पत्नी ने विधायकों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई। विधायक बग्गा ने बताया कि मुख्यमंत्री मान द्वारा विधायकों को पंजाब की परंपरागत रीति के अनुसार मिठाई के रूप में भाजी के डिब्बे भी दिए गए हैं।