बागपत

मुस्लिम समाज के लोगों ने कावड़ियों पर की पुष्प वर्षा

श्रावणी पर्व पर हरिद्वार से कावड़ लेकर आने वाले शिवभक्तों की मुस्लिम समाज के लोग सेवा कर पारस्परिक प्रेम व सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहे हैं।

बागपत। कृष्णा व हिंडन नदी के दोआब पर बसे ऐतिहासिक बरनावा गांव हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक बना है। श्रावणी पर्व पर हरिद्वार से कावड़ लेकर आने वाले शिवभक्तों की मुस्लिम समाज के लोग सेवा कर पारस्परिक प्रेम व सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहे हैं। गुरुवार को बरनावा में मुस्लिम समाज के लोगों ने कावड़ियों पर अपने हाथों से पुष्प वर्षा नई मिसाल कायम की।

बरनावा के युवा ग्राम प्रधान फिरोज खान के नेतृत्व मे समाज के लोगों ने पुलिस चौकी के पास 4 स्टॉल लगाकर हरिद्वार से शिव भक्त कांवड़ लेकर पुरा महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे है, कावड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा की। साथ ही कावड़ियों की सेवा मे फल, जूस व पानी की बोतलों का काफी बड़ी संख्या में वितरण किया। बरनावा से पुरा महादेव करीब 16 किमी है। जिस कारण अधिकतर शिवभक्त कांवड़िया यहॉ विश्राम करते हैं। यहॉ पर मुस्लिम समाज के लोग शिव भक्तों की सेवा में जी जान से जुटे रहते हैं। बरनावा में दाहा मार्ग
पर जिला पंचायत सदस्य महबूब अल्वी, इसरार बीडीसी, महताब, अनीस कुरैशी, हनीफ कुरैशी, इमरान क़ुरैशी, इनाम कुरैशी, हमीद सुलेमानी, हमीद खा, जय कुमार जाटव, अरुण त्यागी, शहजाद सिद्दीकी, अरशद खा। महराज अंसारी आदि ने शिव भक्तों की सेवा करते है। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा बनाई गयी कांवड़ सहयोग सेवा समिति में भी आधे से ज्यादा बरनावा के मुस्लिम लोग शामिल हैं जो दिन-रात हिंदू लोगों के साथ मिलकर कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?