मेरठ

आल इंडिया मजलिस ए एतेहादिल मुस्लिमीन पार्टी के पदाधिकारी को मवाना थाना पुलिस ने मेरठ ज्ञापन देने जाने को रोक कर स्वयं भेजने की बात कही लिया ज्ञापन ‌

मवाना(संवादाता आरके विश्वकर्मा)। आल इंडिया मजलिस ए एत्तेहादिल मुस्लिमीन पार्टी के विधानसभा हस्तिनापुर पूर्व प्रत्याशी विनोद कुमार के नेतृत्व में सुबह 9बजे मेरठ डीएम कार्यालय एक दिवसीय धरना व ज्ञापन देने जाने के लिए मवाना नगर के अम्बेडकर पार्क में कार्यकर्ता इकठ्ठा हुऐ। तभी वहां मवाना थाना प्रभारी के साथ आई प्रमोद कुमार,और दो अन्य सिपाही आ गए और कहने लगे कि जो ज्ञापन आप मेरठ डीएम कार्यालय देने जा रहे हो उसे हमे दे दो हम अपने मध्यम से डीएम कार्यालय पहुंचा देगे लेकिन हम लोग मेरठ जाने की जिद पर अड़े रहे पुलिस ने हम लोगो को लगभग दो घंटे अपनी निगरानी में बैठाए रखा दो घंटे बाद पुलिस टीम ने सभी लोगो को समझाया और तब जाकर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी के नाम मवाना थाना प्रभारी को सौपा।जिसमे पार्टी द्वारा कहा गया कि देश व प्रदेश में हो रही मॉब लांचिंग,बड़ते अपराध ,और द्लितो ,मुस्लिमो पिछड़ों पर हो रहे अत्याचार और मुसलमानों की हो रही चारो तरफ मॉब लांचिंग पर अंकुश लगाया जाए और जिन घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ उनका खुलासा कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए ज्ञापन देने वालों में विनोद कुमार,अफजाल अहमद विधान सभा अध्यक्ष गोरव जाटव,आबिद कुरैशी ,शाह कमर तुफैल, दिलशाद अंसारी, इमरान सैफी ,यामीन सैफी,गुड्डू खान ,सुरेश कुमार,महताब,नईम मालिक,साकिब खान, सुरेंद्र सकील मलिक आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?